Nikki Tamboli Net Worth: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. रियालिटी शो अब अपने फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है. वहीं निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश पहले और दूसरे रनरअप के तौर पर उभरे हैं. पूरे सीजन में निक्की ने अपनी कुकिंग स्कील से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. आइये एक नजर डालते हैं उनके नेटवर्थ पर.
कितने करोड़ की मालकिन हैं निक्की तंबोली
कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक निक्की तंबोली की कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. निक्की बिग बॉस 5 मराठी में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली कंटेस्टेंट थीं और उन्हें हर हफ्ते 3.75 लाख रुपए फीस के तौर पर लेती थी. अब वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में खूब पैसे कमा रही हैं और हर हफ़्ते 1.5 लाख रुपए लेती हैं.
निक्की तंबोली को इन शोज से मिली पॉपुलैरिटी
हिंदी अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 और कलर्स टीवी के खतरों के खिलाड़ी 11 में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. एक्ट्रेस का जन्म 21 अगस्त 1996 को औरंगाबाद, महाराष्ट्र में हुआ था. उनकी मां प्रमिला बोडखे एक गृहिणी हैं और पिता दिगंबर तंबोली एक बिजनेसमैंन हैं. उन्होंने औरंगाबाद के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की. बाद में, मुंबई के किशनचंद चेलाराम कॉलेज से ग्रेजुएशन होने के बाद, निक्की ने मुंबई में एक्टिंग का कोर्स किया.
इन शोज में भी भाग ले चुकी हैं निक्की तंबोली
रियलिटी शो के अलावा, निक्की ने टी-सीरीज, सारेगामा और देसी म्यूजिक फैक्टरी जैसे चैनलों के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. साल 2022 में, उन्हें कलर्स टीवी के गेम शो ‘द खतरा खतरा’ में देखा गया था, जिसे भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने होस्ट किया था. फिलहाल, वह बिग बॉस मराठी शो में हैं.