24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Releases of The Week: बंदिश बैंडिट्स 2 से लेकर मिसमैच्ड 3 तक वॉचलिस्ट आज ही ऐड करे वीकेंड के लिए

इस हफ्ते बंदिश बैंडिट्स 2, मिसमैच्ड 3 और डिस्पैच जैसी धमाकेदार रिलीज OTT पर आ रही हैं वही पेरिस और निकोल की नई मिनी-सीरीज दर्शकों को नॉस्टैल्जिया का डोज देगी, हर जॉनर के लिए कुछ खास है.

OTT Releases of The Week: शुक्रवार आते ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का लाइनअप तैयार है. सस्पेंस से लेकर रोमांटिक कहानियों तक, इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलेगा. चलिए, जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं.

1. मिसमैच्ड सीजन 3 (Netflix)

रोमांटिक ड्रामा मिसमैच्ड का तीसरा सीजन इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है. प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रही है. यह शो संध्या मेनन की 2017 की बुक When Dimple Met Rishi पर आधारित है. इस बार की कहानी में रिशी और डिंपल के रिश्ते की नई परतें देखने को मिलेंगी. इसे 13 दिसंबर से स्ट्रीम किया जा सकता है.

Ott Releases Of The Week
Mismatched season 3

2. पेरिस और निकोल: द एंकोर (JioCinema)

पेरिस हिल्टन और निकोल रिची अपनी आइकॉनिक शो द सिंपल लाइफ की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए एक मिनी-सीरीज लेकर आ रही हैं. इस तीन-भाग की स्पेशल सीरीज में दोनों ‘Sanasa’ कैचफ्रेज से प्रेरित एक ऑपरेटिक परफॉर्मेंस तैयार करती नजर आएंगी. यह शो 13 दिसंबर से जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगा.

3. डिस्पैच (Zee5)

मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी स्टारर यह क्राइम थ्रिलर एक सीनियर रिपोर्टर की कहानी है, जो एक ड्रग लॉर्ड की रहस्यमयी मौत की जांच करता है. रोनी स्क्रूवाला के RSVP मूवीज द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 13 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज होगी.

4. एल्टन जॉन: नेवर टू लेट (Disney+ Hotstar)

एल्टन जॉन के फैंस के लिए यह डॉक्यूमेंट्री किसी तोहफे से कम नहीं है. इसमें उनके जीवन के अनदेखे पल, कॉन्सर्ट फुटेज और निजी वीडियो शामिल हैं. यह डॉक्यूमेंट्री 13 दिसंबर से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

5. बोगनविला (SonyLiv)

ज्योतिरमयी, कुंचाको बोबन और फहाद फासिल स्टारर यह मलयालम फिल्म 13 दिसंबर 2024 को SonyLiv पर रिलीज हो रही है. फिल्म एक कपल की कहानी है, जो केरल में एक अपराध जांच में फंस जाते हैं. IMDb पर इसे 6.7 रेटिंग मिली है.

6. बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 (Prime Video)

बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन 12 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन में ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी अपने किरदारों में लौट रहे हैं. कहानी भारतीय शास्त्रीय संगीत और पॉप म्यूजिक के बीच संघर्ष पर आधारित है, जहां राधे और तमन्ना अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करेंगे.

Also Read: OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Also Read: OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Sahil Sharma
Sahil Sharma
Literature enthusiast with go getter persona, Putting my thoughts out there with the tendency that world will read it. Currently writing on the updates of tinsel town Bilbliographic, Enthusiastic, Positive

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel