23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Releases This Week: 26-31 मई ओटीटी पर रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में-सीरीज, नहीं होंगे बोर, देखें लिस्ट

OTT Releases This Week (26 से 31 मई): मई के आखिरी हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त धमाका होने वाला है.इस हफ्ते एक्शन, ड्रामा और सुपरहीरो फिल्मों की भरमार है.नानी की हिट 3, सूर्या की रेट्रो, क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 और कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड जैसे बड़े टाइटल रिलीज हो रहे हैं.

OTT Releases This Week (May 26 To 31 May): मई के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहद रोमांचक फिल्में और सीरीज होने वाली है. इस हफ्ते एक्शन ड्रामा, सुपरहीरो फिल्में रिलीज हो रही है. क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4, नानी की हिट 3, सूर्या की फिल्म रेट्रो, कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड जैसे मूवीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि ये किस ओटीटी पर किस दिन स्ट्रीम होगी.

कोल्ड केस – द टायलेनॉल मर्डर

कोल्ड केस – द टायलेनॉल मर्डर 26 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है. ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है और इसे देखकर दर्शकों के होश उड़ जाएंगे.

कैप्टन अमेरिका – ब्रेव न्यू वर्ल्ड

28 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कैप्टन अमेरिका – ब्रेव न्यू वर्ल्ड स्ट्रीम होगी. फिल्म इसी साल 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में हैरिसन फोर्ड, डैनी रामिरेज, सेथ रोलिंस, टिम ब्लेक नेल्सन, शिरा हास, एंथनी मैकी जैसे स्टार्स ने काम किया हैं.

हिट 3

नानी की फिल्म हिट 3, 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म में केजीएफ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, अदिवी सेश जैसे कलाकारों ने काम किया है. फिल्म में खूब सारा एक्शन और मार-धाड़ है. हालांकि फिल्म थिएटर्स में कोई खास कमाल नहीं कर पाई.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी ने काम किया हैं. इसका ट्रेलर आ चुका है जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला. इसकी कहानी एक डॉक्टर की है, जिसपर उसकी गर्लफ्रेंड के मर्डर का आरोप लगता है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.

कनखजूरा

कनखजूरा को आप सोनीलिव पर 30 मई से देख सकते हैं. इसकी कहानी ऐसे आदमी पर फोकस है जो मर्डर की सजा काटी थी. हालांकि उसे जल्दी रिहा किया जाता है. जब वह बाहर आता है तो चीजें उसके लिए काफी बदल जाती है. इसमें मोहित रैना के अलावा रोशन मैथ्यू, सारा जेन डायस जैसे कलाकारों ने काम किया है.

गुड बॉय

गुड बॉय एक के- ड्रामा है जो प्राइम वीडियो पर 30 मई से स्ट्रीम होगा. इसमें किम सोह्युन, ओह जुंगसे, ली सांगयी, पार्क बोगम नजर आएंगे. इसकी स्टोरी ओलपिंक पदम विनर्स के लाइफ पर है, जो कई मुसीबतों का सामना करने के बाद स्पेशल पुलिस अधिकारी बनते हैं.

रेट्रो

साउथ की फिल्म रेट्रो 31 मई नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सूर्या ने पूजा हेगड़े के साथ रोमांस किया है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी टच नहीं कर पाई. अगर आपने सिनेमाघरों में नहीं देखा तो आप घर बैठे इसे एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel