27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Releases This Week: इस हफ्ते धमाका तय, एंटरटेनमेंट ओवरलोड… रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

OTT Releases This Week: अगले हफ्ते आपको ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसमें दर्शकों को रोमांस से लेकर कॉमेडी और सस्पेंस मिलेगा. लिस्ट में गुड बैड अग्ली से लेकर द रॉयल्स शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

OTT Releases This Week: आने वाले हफ्ते में ओटीटी पर कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के रोलर-कोस्टर राइड पर लेकर जाएगी. इसमें गुड बैड अग्ली से लेकर द रॉयल्स और ग्राम चिकित्सालय शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

गुड बैड अग्ली

कब देखें- 8 मई
कहां देखें- नेटफ्लिक्स

इसकी कहानी एक खतरनाक डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए अपना प्रोफेशन बदल लेता है. हालांकि उसका काला अतीत उसे परेशान करता है. मूवी में अजित कुमार, अर्जुन दास, त्रिशा कृष्णन, प्रिया प्रकाश वारियर, शाइन टॉम चाको और राहुल देव मुख्य भूमिकाओं में हैं.

द रॉयल्स

कब देखें- 9 मई
कहां देखें- नेटफ्लिक्स

इसकी कहानी एक राजकुमार और एक सफल टेक स्टार्टअप बिजनेसमैन के बीच टकराव पर आधारित है. वे एक-दूसरे के करीब आते हुए अपनी विपरीत दुनिया की खोज करते हैं. शो में मोहित वर्मा, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जीनत अमान प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ग्राम चिकित्सालय

कब देखें- 9 मई
कहां देखें- प्राइम वीडियो

कहानी एक डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बड़े शहर से एक छोटे से गांव में आता है. गांव में एक सरकारी क्लिनिक का प्रभार संभालने के कारण उसे नए माहौल में ढलने में समय लगता है. सीरीज में अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह और विनय पाठक प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

अक्कडा अम्माई इक्कडा अब्बाई

कब देखें- 8 मई
कहां देखें- ईटीवी विन

फिल्म एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अंधविश्वास है कि उसे जीवन में किसी की मदद नहीं करनी चाहिए. जब ​​उसे एक दूरदराज के गांव में काम दिया जाता है, तो उसे गांव में प्रवेश करने से मना कर दिया जाता है. बाद में, उसे इस शर्त के साथ अनुमति दी गई कि उसे गांव में रहने वाली एक खूबसूरत महिला से दूर रहना होगा. तेलुगु फिल्म में प्रदीप मचीराजू, दीपिका पिल्ली, वेनेला किशोर, गेटअप श्रीनु, मुरलीधर गौड़, जॉन विजय और सत्या ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office: ब्लॉकबस्टर की राह पर अजय देवगन की रेड 2, इन टॉप फिल्मों के रिकॉर्ड को पलभर में तोड़ा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel