OTT Releases This Week: जैसे-जैसे जुलाई का महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की बारिश होने लगी है. 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक का यह सप्ताह दर्शकों के लिए खास है, क्योंकि यहां हर जॉनर को पसंद करने वालों के लिए कुछ न कुछ मौजूद है. इसमें ड्रामा, थ्रिलर, रियलिटी और इमोशंस का परफेक्ट मिक्सचर देखने को मिलेगा. ऐसे में बिना समय गवाए आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.
Adda Extreme Battle – 28 जुलाई (JioHotstar)
एल्विश यादव की होस्टिंग में आया ये रियलिटी शो हाई-ऑक्टेन स्टंट्स, धोखेबाज एलायंस और सर्वाइवल गेम्स से भरा है, जिसमें 15 पॉपुलर रियलिटी स्टार्स के बीच क्रूर मुकाबला होगा. इसका एक ही नियम है, ‘टिके रहो सबसे आखिर तक’.
Black Bag – July 28 (JioHotstar)
रोमांचक स्पाई-थ्रिलर ब्लैक बैग की कहानी जॉर्ज वुडहाउस और कैथरीन, एक प्रसिद्ध खुफिया एजेंट और उसकी प्यारी पत्नी, के जीवन पर आधारित है. इसमें जॉर्ज पर देश छोड़ने का आरोप लगने पर उसकी असली परीक्षा तब होती है तब उससे चुनना पड़ता है कि उसे अपनी पत्नी के प्रति वफादार रहना चाहिए या अपने देश के प्रति.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 – 29 जुलाई (JioHotstar)
तुलसी और मिहिर विरानी की अपनी-अपनी भूमिकाओं से वापसी करते हुए, स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के साथ गौरी प्रधान, हितेन तेजवानी, शक्ति आनंद और कमालिका गुहा ठाकुरता जैसे अन्य प्रसिद्ध मूल कलाकार भी शामिल हैं. एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स ने इस सीरीज को इसकी 25वीं वर्षगांठ पर फिर से लॉन्च करने का फैसला किया है. यह सीजन सामाजिक मुद्दों को उठाते हुए, फैमिली ड्रामा को नए जमाने की कहानी से जोड़ेगा.
Housefull 5 – 1 अगस्त (Amazon Prime Video)
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी ड्रामा थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर इस हफ्ते स्ट्रीम होने जा रहा है.
Pati Patni Aur Panga – 2 अगस्त (JioHotstar)
7 असली सेलिब्रिटी कपल्स के साथ एक रियलिटी शो जो रिश्तों की हकीकत, उनकी मजबूती और दरारों को स्क्रीन पर लाता है. इसमें सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी की होस्टिंग में इमोशंस, मजा और ड्रामा का फुल डोज दर्शकों को मिलने वाला है.
Thammudu – 1 अगस्त (Netflix)
एक भाई-बहन की इमोशनल बॉन्डिंग और बलिदान की कहानी, जिसमें जब परिवार, समाज और हालात रास्ते में आते हैं, तब यह कहानी रिश्तों की गहराई को उजागर करती है.