24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोएंगे पाकिस्तानी सेलिब्रिटी! मोदी सरकार ने फिर चला दिया हथौड़ा

Pakistani Celebrities Social Media Accounts Ban : बैन हटाए जाने के एक दिन बाद ही कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया गया. बैन हटाए जानें के बाद देश के लोगों ने सरकार की कड़ी आलोचना की.

Pakistani Celebrities Social Media Accounts  Ban : कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटी को एक बार फिर झटका लगा है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन हटाए जाने के एक दिन बाद ही गुरुवार को फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया. मावरा होकेन, युमना जैदी, हानिया आमिर और फवाद खान समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट एक बार फिर ब्लॉक कर दिए गए हैं.

गुरुवार को एक बार फिर भारत में कई मशहूर पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए. ये रोक उस समय लगी जब एक दिन पहले ही ये अकाउंट्स भारत में फिर से दिखने लगे थे. शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन, युमना जैदी, हानिया आमिर और फवाद खान जैसे सितारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर प्रोफाइल गुरुवार सुबह से ही भारतीय यूजर्स के लिए बंद हो गए. बुधवार को कुछ समय के लिए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से दिखने लगे थे. इससे लोगों को लगा कि सोशल मीडिया पर लगा यह बैन चुपचाप हटा लिया गया है.

पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के प्रोफाइल सर्च पर क्या आएगा मैसेज

यदि कोई भारत का यूजर इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के प्रोफाइल सर्च करता है, तो एक मैसेज दिखता है. इस मैसेज में लिखा होता है, “भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. एक कानूनी आदेश के चलते इस कंटेंट को सीमित करने के कारण यह नहीं दिखेगा.”

कब किया गया था पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज का अकाउंट बंद

अभी तक सरकार की ओर से इस बैन को फिर से लागू करने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. शुरुआत में ये पाबंदियां तब लगाई गई थीं जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. खासकर तब, जब भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाने वाला सैन्य अभियान था. इस ऑपरेशन की कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज ने खुलेआम आलोचना की थी, जिसके बाद लोगों की नाराजगी बढ़ी और उनके सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel