बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें फैंस उनके पति और राजनेता, राघव चड्ढा को ‘जीजू’ कह रहे हैं. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो को फिर से शेयर किया. दरअसल यह क्लिप महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर की है, जहां रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मैच हुआ था. स्टेडियम में राघव चड्ढा को देखकर भीड़ ने ‘जीजू’ चिल्लाया. राजनेता भी हंसकर सबको प्यार से देखते हैं और हाथ हिलाते हैं. फैंस इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”राघव तो अब नेशनल जीजू हो गए हैं… उनका रिएक्शन कमाल का था.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वाह क्या बात है… कितना प्यार वीडियो है.” परी ने लिखा, ”तुम लोग स्वीटेस्ट हो.” परिणीति और राघव ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस होटल में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की. इस समारोह में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और राजनेताओं के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए. परिणीति को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ अमर सिंह चमकीला में देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Release Date: इस दिन थियेटर्स में मर्दानी बनकर आएगी रानी मुखर्जी, धांसू पोस्टर देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट