23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निक्की तंबोली को छोड़कर अकासा को डेट कर रहे हैं प्रतीक सहजपाल? एक्टर ने दिया ये जवाब

बिग बॉस 15 के प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह हाल ही में 'सामना' गाने में साथ नजर आए थे. अब दोनों के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि इन अफवाहों पर प्रतीक ने टिप्पणी की है.

बिग बॉस 15 कंटस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) और अकासा सिंह (Akasa Singh) का हाल ही में ‘सामना’ (Saamna) गाना रिलीज हुआ है. दोनों की जोड़ी को इस गाने में फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आने लगी. हालांकि अब प्रतीक ने इस बातों में महज अफवाह करार दिया है.

प्रतीक ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, “हमने कभी डेट नहीं किया और दोनों इसके बारे में पूरी तरह से ईमानदार रहे हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और शो के बाद भी उस दोस्ती को बनाए रखा है. इसलिए, हमने हमेशा ऐसी अफवाहों का खंडन किया है और यही सच है. हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है और आगे भी करते रहेंगे,”

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे नहीं पता था कि बिग बॉस के कार्यकाल के बाद हम किस हद तक संपर्क में रहेंगे, क्योंकि मैंने अकासा के बिना घर के अंदर बहुत समय बिताया था. जब हम बाहर मिले तो मुझे यकीन नहीं था कि हमारा रिश्ता कैसा होगा. लेकिन हम बिल्कुल वैसे ही थे, जैसे हम घर के अंदर थे और यही असली दोस्ती है,”

अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा कि “मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद मेरी जिंदगी कई मायनों में बदल गई है. मैं बिग बॉस, भगवान, मेरे परिवार और करीबी दोस्तों का बहुत आभारी हूं. जिन्होंने वास्तव में मेरा समर्थन किया है. मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है, क्योंकि जब मैं वहां था, तब लोगों ने मेरा समर्थन किया और मेरे बाहर आने के बाद मेरा समर्थन किया.

उन्होंने आगे कहा, “मैं वास्तव में पूरे प्रतीक परिवार का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सचमुच इतना प्यार दिया, और बिग बॉस के दर्शक और यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जो शो नहीं देखते हैं, लेकिन अब मुझे जानते हैं. मैं वास्तव में आभारी हूं और अब मैं और भी कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैंने उस सफलता को अपने सिर पर नहीं चढ़ने दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel