24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह एकदूसरे को कर रहे हैं डेट? एक्टर ने कही ये बात

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और अकासा सिंह (Akasa Singh) हाल ही में 'सामना' गाने में नजर आये थे.

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और अकासा सिंह (Akasa Singh) हाल ही में ‘सामना’ गाने में नजर आये थे. शो के दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक्टर ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

पिंकविला के साथ खास बातचीत में प्रतीक सहजपाल ने डेटिंग की खबरों को लेकर कहा कि, “हमने कभी डेट नहीं किया. हम अच्छे दोस्त हैं और शो के बाद भी उस दोस्ती को बरकरार रखा है. इसलिए, हमने हमेशा ऐसी अफवाहों का खंडन किया है और यही सच है. हमने हमेशा एकदूसरे का सपोर्ट किया है और आगे भी करते रहेंगे.”

उन्होंने आगे कहा,“मुझे नहीं पता था कि बिग बॉस के बाद हम किस हद तक संपर्क में रहेंगे क्योंकि मैंने अकासा के बिना घर के अंदर बहुत समय बिताया था. जब हम बाहर मिले तो मुझे यकीन नहीं था कि केमिस्ट्री कैसा होगा. लेकिन हम बिल्कुल वैसे ही थे जैसे हम घर के अंदर थे और यही असली दोस्ती है.”

प्रतीक सहजपाल ने यह भी बताया कि रियलिटी शो के बाद उनके लिए जीवन कैसे बदल गया है? उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद मेरी जिंदगी कई मायनों में बदल गई है. मैं बिग बॉस, भगवान, मेरे परिवार और करीबी दोस्तों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया है. मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है क्योंकि जब मैं वहां था तब लोगों ने मेरा सपोर्ट किया और मेरे बाहर आने के बाद मेरा समर्थन किया. यह एक आशीर्वाद है. शुक्र है भगवान हमेशा मेरे साथ रहे हैं.”

Also Read: इस वजह से इनदिनों नंगे पैर घूम रहे हैं राम चरण, ‘अयप्पा दीक्षा’ में इन नियमों का पालन करना है जरूरी

पिंकविला के साथ खास बातचीत में प्रतीक ने बताया कि, अकासा के साथ सामना सॉन्ग को लेकर निर्देशक अश्विन मणि और सोनी म्यूजिक के बीच बीबी हाउस से बाहर निकलने से पहले ही ट्रैक का कॉन्सेप्ट था. उन्होंने कहा, “एक साथ बहुत सी चीजें हो रही थीं, लेकिन जैसा कि वे कहते हैं कि धैर्य हमेशा फल देता है. यह अद्भुत था और मैंने उन सभी के साथ सामना की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा समय बिताया.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel