24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sidharth Shukla से तुलना किए जाने पर Pratik Sehajpal का आया रिएक्शन, कहा – ये एक बोझ जैसा…

प्रतीक सहजपाल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. प्रतीक की तुलना अक्सर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से की जाती है. अब प्रतीक ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भले ही ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों के दिल में अपनी जगह जरुर बना ली. फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हाल ही में एक्टर खतरा खतरा खतरा शो में दिखाई दिए थे. जहां निक्की तंबोली ने सरेआम उन्हें प्रपोज कर दिया. यही नहीं प्रतीक की तुलना अक्सर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से की जाती है. अब प्रतीक ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए प्रतीक सहजपाल ने कहा, “ईमानदारी से, मैं कभी किसी से तुलना नहीं करना चाहता था, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला एक महान व्यक्तित्व हैं. और अगर मेरे नैसर्गिक व्यक्तित्व की तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से की जा रही है, जो सभी के लिए इतनी बड़ी प्रेरणा है और पूरी दुनिया के लिए ऐसी मूर्ति है, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि मैं किसी के साथ तुलना नहीं करना चाहता, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तुलना करना मेरे लिए बोझ नहीं है, लेकिन वह एक अलग लीग में है, कोई भी उनके द्वारा सेट किए गए बेंचमार्क को नहीं तोड़ सकता है.

प्रतीक से यह भी पूछा गया कि क्या वह सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता के संपर्क में हैं. इसपर एक्टर ने कहा, “नहीं, मैं उनके संपर्क में कभी नहीं रहा. वह एक मां हैं और उनका केवल एक बेटा है. मेरे मन में उनके लिए वह सम्मान है और मैं उनसे जुड़ाव महसूस करता हूं, बस इतना ही मैं कहना चाहता हूं.” बता दें कि प्रतीक ने सिड की मां को उनके जन्मदिन पर विश किया था.

प्रतीक ने फैंस से मिले प्यार को लेकर कहा कि “मैं सभी प्यार से बहुत धन्य महसूस करता हूं और मैं उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं भी अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं लोगों के दिलों में जगह बना लूंगा. हमेशा के लिए.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रतीक सहजपाल इस साल की शुरुआत में बिग बिग 15 के उपविजेता के रूप में उभरे. उन्हें हाल ही में अकासा सिंह के संगीत वीडियो ‘सामना’ में देखा गया था. प्रतीक को हाल ही में द ‘खतरा खतरा’ शो में भी देखा गया था. खबरें हैं कि वह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेंगे. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel