22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या सच में कनिका कपूर के कारण प्रिंस चार्ल्स को हुआ कोरोना? जानिए क्या है पूरी सच्चाई

prince charles- ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. क्लैरेंस हाउस की तरफ से जारी एक बयान में प्रिंस चार्ल्स के कोरोना पॉजिटिव होने के पुष्टि की गई है.

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाये गये हैं. क्लैरेंस हाउस की तरफ से जारी एक बयान में प्रिंस चार्ल्स के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के पुष्टि की गई है. लेकिन, इस बीच प्रिंस चार्ल्स के साथ सिंगर कनिका कपूर ( Kanika Kapoor) की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कनिका हाल ही में कोरोना वायरस पॉजिटिव पायी गई हैं और उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में किया जा रहा है. ऐसे में यूजर्स इन तसवीरों को शेयर कर कई बातें बना रहे है.

दरअसल, प्रिंस चार्ल्स के साथ कनिका कपूर की तसवीर देख यूजर्स का कहना है कि प्रिंस चार्ल्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जिम्मेदार कनिका कपूर ही हैं. वहीं कई लोगों का कहना है कि कनिका प्रिंस चार्ल्स से यह महामारी लेकर भारत आई हैं. कनिका हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से पहले लंदन से ही लौटी थीं. ऐसे में सवाल यह उठ रहे है कि क्या ये बातें सच है? क्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर सही है या यह एक फेक न्यूज है.

असल में यह सच नहीं है. कनिका कपूर की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह काफी पुरानी है और उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर मौजूद हैं. यह तस्वीर जुलाई 2015 की है. डचेस ऑफ कार्नेवल के द्वारा आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कनिका कपूर पहुंची थीं. इस आयोजन की खास बात यह भी थी कि प्रिंस चार्ल्स ने कनिका कपूर से हिंदी में कुछ शब्द भी बोले थे.

दूसरी तस्वीर में कनिका ने लिखा था, प्रिंस चार्ल्स के साथ क्लेरेंस हाउस में प्यारी शाम. इन तस्वीरों से पता चलता है कि कनिका और प्रिंस चार्ल्स की मुलाक़ात पांच साल पहले हुई थी.

ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जबकि उनकी पत्नी कैमिला का टेस्ट निगेटिव आया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों को स्कॉटलैंड के एक सेल्फ आइसोलेशन होम में भर्ती किया गया है. अभी तक उनकी हालत को लेकर कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह पहले से बेहतर हैं.

वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आयीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का तीसरा कोविड 19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. इससे पहले रविवार को हुए दूसरे टेस्ट में भी वह कोरोना पॉजिटिव पायी गई थीं. फिलहाल कनिका का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel