Puneet Superstar: बिग बॉस फेम पुनीत सुपरस्टार हमेशा अपनी विडियोज को लेकर सुर्खियों में रहते है. सोशल मीडिया पर अपने अलग अंदाज और अजीबो-गरीब वीडियोज के लिए पहचाने जाने वाले सुपरस्टार पुनीत इस बार बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने हिमाचल प्रदेश और वहां के लोगों को लेकर कुछ ऐसी बातें कही है, जो कई लोगों को बुरी लगी है.
क्यों दर्ज हुई FIR?
पुनीत ने अपने वीडियो में कहा था कि वो मनाली आए हुए हैं और यहां उन्हें बहुत गरीबी दिखाई दे रही है. वह एक भुट्टा बेचने वाले आदमी का मजाक उड़ाते हुए नजर आए और खुद बूट पॉलिश करते हुए लोगों को गरीब बताते रहे. वीडियो में उनका अंदाज कॉमेडी जैसा था, लेकिन इस बात को लेकर हिमाचल के लोग काफी नाराज हो गए. इस पर मंडी जिले के सुंदरनगर थाने में पुनीत के खिलाफ जीरो FIR दर्ज कर दी गई. आरोप है कि उन्होंने हिमाचल के लोगों का मजाक उड़ाकर उनकी भावनाएं आहत किया हैं.
अब पुनीत ने मांगी माफी
जैसे ही मामला बढ़ा, पुनीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी. उन्होंने कहा, “कैसे हो मेरे हिमाचल के चाहने वालों? मैं 2-3 दिन पहले हिमाचल गया था और वहां एक कॉमेडी वीडियो बनाई थी, जिसमें मैं 10 रुपये दे रहा था. मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर मेरी किसी बात से आपको दुख पहुंचा है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं. मैं हिमाचल से बहुत प्यार करता हूं.” पुनीत ने लोगों से प्यार बनाए रखने की अपील भी की और कहा कि उनका वीडियो सिर्फ कॉमेडी के मकसद से बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: Coolie Movie: रजनीकांत की कुली में धमाकेदार कैमियो करेंगे आमिर खान, क्लाइमेक्स में दिखेगा जबरदस्त एक्शन
ये भी पढ़ें: Kannappa के मेकर्स ने ट्रोल्स को लीगल नोटिस के साथ दी चेतावनी, लिखा- ‘पहले फिल्म को देखिए…’