22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Preity Zinta: प्रीति जिंटा के बच्चों का धर्म क्या है? नास्तिक हैं पति

Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर राजनीति से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया. एक फैन के सवाल पर नाराज हुईं, फिर सफाई मिलने पर प्यार और शुभकामनाएं दीं.

Preity Zinta: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए, लेकिन एक फैन के सवाल पर वह थोड़ी नाराज हो गईं. दरअसल, एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ने वाली हैं? इस सवाल से प्रीति थोड़ी असहज हो गईं और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात स्पष्ट की.

प्रीति ने कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल लोग बिना किसी जानकारी के दूसरों के बारे में निष्कर्ष निकालने लगे हैं. उन्होंने लिखा, “मैं पहले भी साफ कर चुकी हूं और अब भी वही कह रही हूं – मंदिर जाने या कुंभ मेले में शामिल होने का ये मतलब नहीं कि मैं राजनीति में आ रही हूं. मैं भारतीय हूं और मुझे अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व है. विदेश में रहते हुए मैंने अपने देश की अहमियत को और गहराई से समझा है, और अब भारत से जुड़ी हर चीज़ मेरे लिए और भी कीमती हो गई है.”

Preity Zinta
Preity zinta

जब फैन ने प्रीति की प्रतिक्रिया पर अपनी सफाई दी और कहा कि उनका इरादा किसी तरह की आलोचना करने का नहीं था, बल्कि वे केवल जानना चाहते थे, तो प्रीति ने एक बार फिर जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि अगर उनका जवाब किसी को कठोर लगा हो तो वह माफी मांगती हैं. उन्होंने आगे कहा, “इस तरह के सवालों से मुझे मानसिक रूप से झटका लगता है. मैं मां बन चुकी हूं और विदेश में रहते हुए चाहती हूं कि मेरे बच्चे अपनी भारतीय जड़ों से जुड़े रहें. चूंकि मेरे पति नास्तिक हैं, इसलिए मैं अपने बच्चों को हिंदू धर्म के बारे में सिखाने की कोशिश करती हूं.”

इसे भी पढ़ें: खतरा! 2 दिन 10 राज्य, भारी बारिश-आंधी-तूफान

प्रीति ने यह भी कहा कि दुख की बात है कि जब वह अपने बच्चों को उनके धर्म और संस्कृति के बारे में सिखाती हैं, तो उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है. उन्होंने महसूस किया कि बार-बार उन्हें अपने इरादों को स्पष्ट करना पड़ता है, जो थकाऊ और पीड़ादायक है. इसके साथ ही उन्होंने बातचीत को सकारात्मक मोड़ देते हुए फैन को प्यार और शुभकामनाएं भेजीं.

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिका के जीन गुडएनफ से शादी की थी, जो एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक कंपनी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. शादी के कुछ वर्षों बाद उन्होंने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का स्वागत किया. फिलहाल, प्रीति अपने परिवार के साथ विदेश में रह रही हैं, लेकिन अपने देश, धर्म और संस्कृति के प्रति उनका जुड़ाव पहले से कहीं ज्यादा गहरा है.

इसे भी पढ़ें: हिंदू मां-बहनों-बेटियों को बचा लीजिए पीएम साहब, लाचार पाकिस्तानी हिंदू की अपील, देखें वीडियो

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel