23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, OTT पर अभी एंजॉय करें ये Turkish Drama

Turkish Drama: आइए आज हम आपको कुछ फेमस तुर्की टेलीविजन ड्रामा के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप हिंदी में ओटीटी पर देख सकते है. लिस्ट में प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर है.

Turkish Drama: आजकल लोगों को दूसरे देशों के टेलीविजन ड्रामा देखने का काफी शौक है. जिसमें कोरिया और तुर्की ड्रामा काफी फेमस है. सीरीज की कहानी और किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आते है. तो चलिए आज कुछ ऐसे ही तुर्की ड्रामा के नाम बताते हैं, जो आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

Pyaarlafzomainkahan Turkish Drama
प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, ott पर अभी एंजॉय करें ये turkish drama 9

प्यार लफ्जों में कहां
प्यार लफ्जों में कहां को लगभग सभी ने देखी होगी. इस रोमांटिक कॉमेडी में हयात और मुरात का लवस्टोरी को काफी पसंद किया गया था. आप इसे यूट्यूब के साथ-साथ एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं.

Loveisintheair Turkish Drama
प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, ott पर अभी एंजॉय करें ये turkish drama 10

लव इज इन द एयर
लव इज इन द एयर एक तुर्की रोमांटिक कॉमेडी टेलीविजन ड्रामा है. इसमें हांडे एर्सेल और केरेम बर्सिन ने लीड रोल निभाया है. यह टेलीविजन ड्रामा काफी फेमस है. इसे आसानी से आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Braveandbeautiful Turkish Drama
प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, ott पर अभी एंजॉय करें ये turkish drama 11

ब्रेव एंड ब्यूटीफुल
ब्रेव एंड ब्यूटीफुल एक तुर्की थ्रिलर टेलीविजन ड्रामा है, जिसे अय यापिम ने निर्मित किया है. इसमें किवांक टैटलिटुग ने सेसुर अलेमदारोग्लु का रोल और तुबा बुयुकुस्तुन ने सुहान कोरलुडाग का रोल निभाया है. ये ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

Endlesslove Turkish Drama
प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, ott पर अभी एंजॉय करें ये turkish drama 12

एंडलेस लव
एंडलेस लव एक तुर्की टेलीविजन ड्रामा है. जिसे अय यापिम ने निर्मित किया है और ये साल 2015 और साल 2017 के बीच स्टार टीवी पर दिखाई गई थी. इसमें नेस्लिहान अटागुल, बुराक ओज़सीविट और कान उर्गानसीओग्लू लीड रोल में नजर आ रहे है. आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर मिल जाएगी.

Also Read- Farrey OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फर्रे, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

Thechoice Turkish Drama
प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, ott पर अभी एंजॉय करें ये turkish drama 13

द चॉइस
उलूक बेकरटार की ओर से निर्देशित द चॉइस एक तुर्की साइकोलॉजिकल थ्रिलर टेलीविजन ड्रामा है. इसकी कहानी प्रोफेसर इरफान और उनके बीमार बेटे के आसपास घूमती है. आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं.

Daydreamer Turkish Drama
प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, ott पर अभी एंजॉय करें ये turkish drama 14

डेड्रीमर
डेड्रीमर एक तुर्की टेलीविजन ड्रामा है. इसमें डेमेट ओजडेमिर और कैन यमन लीड रोल में नजर आ रहे है. रोमांटीक ड्रामा है को दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया गया है. आप इसे एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

Myhome Turkish Drama
प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, ott पर अभी एंजॉय करें ये turkish drama 15

माय होम माय डेस्टिनी
माय होम माय डेस्टिनी एक तुर्की रोमांटिक ड्रामा है. इसमें डेमेट ओजडेमिर, इब्राहिम सेलिक्कोल और एंगिन ओजटर्क लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी लेखक गुल्सेरेन बुडायसीओग्लू की किताब कैमडाकी किज से ली गई है. आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर मिल जाएगी.

Also Read- Holi Movies: शोले से लेकर सिलसिला तक, होली की जबरदस्त महफिल को जमाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel