24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमिर खान की Dangal मूवी को क्यों मिला U सर्टिफिकेट, जानें पूरी थ्योरी

फिल्म देख रहे हों या सीरीयल. शुरुआत में ही एक या दो अल्फाबेट लिखे होते हैं, जो सूचक हैं कि आप परिवार के साथ उसे देख सकते हैं या नहीं. आखिर ये रेटिंग कौन देता है और इसका आधार क्या, आइए जानते हैं इसके बारे में

आप थिएटर में जो मूवी या मोबाइल-टीवी पर कोई सीरीयल देखने जाते हैं, उसकी पहले चेकिंग होती है. इसमें देखा जाता है कि कंटेंट बच्चों के देखने लायक है या नहीं.

Ua Certificate 7
Ua certification

इंडियन सेंसर बोर्ड क्या है
फिल्म या सीरीयल का कंटेंट देखने के दौरान इंडियन सेंसर बोर्ड का रोल बहुत अहम हो जाता है. इसका आधिकारिक नाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) है.

Ua Certificate 4
Ua certification

सीबीएफसी कौन नियंत्रित करता है
CBFC देश के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन काम करता है.

Ua Certificate 3
Ua certification

देश में कितने सीबीएफसी हैं
देश में सिर्फ एक ही बोर्ड है, जिसका मुंबई में मुख्यालय है. दूसरे बड़े शहरों में भी इसके दफ्तर हैं.

Ua Certificate 8
Ua certification

S, U, U/A और A रेटिंग के मायने
CBFC के सदस्य मूवी या सीरीयल देखने के बाद कुल 4 तरह की रेटिंग जारी करते हैं.

Ua Certificate 2
Ua certification

U सर्टिफिकेट के मायने
U सर्टिफिकेशन का मतलब है कि इसे हर उम्र के दर्शक देख सकते हैं.

Ua Certificate 9
Ua certification

U/A सर्टिफिकेशन
इस सर्टिफिकेशन वाली मूवी को 12 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते. ऐसी सलाह सीबीएफसी की ओर से दी जाती है.

Ua Certificate 6
Ua certification

A सर्टिफिकेशन
जिन मूवी और सीरीयल के कंटेंट में गालीगलौच की भाषा, न्यूडीटी सीन या हिंसा के दृश्य होते हैं, उनको A Certificate दिया जाता है. इसका मतलब है कि 18 साल के ऊपर के लोग ही इसे देखने के लिए हैं.

Ua Certificate 11
Ua certification

S सर्टिफिकेशन
इस रेटिंग के मायने हैं कि विशेष समूह के लिए बना कंटेंट. मसलन डॉक्टरों और साइंटिस्टों के लिए फिल्माया गया कंटेंट.

Ua Certificate 5
Ua certification

U, U/A और A रेटिंग में अंतर
तीनों रेटिंग में बड़ा अंतर है. मसलन Dangal मूवी को U, जबकि Ragini MMS2 को A और War को U/A सर्टिफिकेशन मिला था.

Also Read- OTT पर आते ही इन वेब सीरीज ने जमकर मचाया था धमाल, अब तक नहीं देखी तो झटपट देख लीजिए

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel