Rahul Fazilpuria: हरियाणा के मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में फायरिंग की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. सोमवार रात कुछ अनजान लोगों ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन राहुल को कोई चोट नहीं आई और वो सही सलामत बच गए. हालांकि पुलिस ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि गोलीबारी की यह घटना सही में हुई या नहीं, लेकिन जांच तेजी से चल रही है.
कैसे हुआ हमला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार की शाम राहुल अपनी कार में SPR रोड से गुजर रहे थे. तभी अचानक कुछ हमलावरों ने उनकी कार पर 2 से 3 गोलियां चलाई. कहा जा रहा है कि गोली कार को नहीं लगी, बल्कि रोड के डिवाइडर के पोल से टकरा गई. फायरिंग होते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद राहुल ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जगह को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस ने उस पोल को भी जब्त कर लिया जिस पर गोली लगने के निशान मिले हैं. अब पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
राजनीति से भी जुड़ा है नाम
राहुल फाजिलपुरिया सिर्फ गायक ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) से गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें बीजेपी के मुकेश शर्मा से हार का सामना करना पड़ा और करीब 1.22 लाख वोटों से हार गए थे. इससे पहले साल 2023 में राहुल पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करवाया था. इस मामले में राहुल से पुलिस ने पूछताछ भी की थी. राहुल बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं और उसी केस में एल्विश का नाम भी खूब चर्चा में आया था.