सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बिग बॉस 18 के दूसरे रनरअप रजत दलाल को दिग्विजय राठी से लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है. वह उन्हें खुलेआप धमकी भी दे रहे हैं. घटना दिल्ली के एक होटल के अंदर हुई, जहां वे चल रहे टीसीएल के एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. वीडियो में दोस्त से दुश्मन बने रजत और दिग्विजय गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं.
रजत कहते हैं, “भाई (दिग्विजय) ने बोला था मैं एक अपराधी हूं, मेरे घर वालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में और मैं पुलिस से भागा हुआ हूं गुजरात में.” हालांकि दिग्विजय कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. रजत ने आगे चलकर दिग्विजय की आलोचना करते हुए कहा, “मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड तक लेकर जाऊंगा, टीसीएल गया तेल लेने.” तब दिग्विजय कहते हैं कि मार लो… अगर यही करना है, तो, गुस्से में रजत उनका कॉलर पकड़ते हैं, लेकिन तभी आसपास के लोग बीच में आ जाते हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह