23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dunki से लेकर 3 Idiots तक, Rajkumar Hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट

Rajkumar Hirani: भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी दमदार स्टोरी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. ऐसे ही एक फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी हैं, ​​जिनका वास्तव में अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है. चाहे यह दर्शकों की चाहत के बारे में उनकी गहरी अंतर्दृष्टि हो या उनकी क्रिएटिव माइंड, फिल्म निर्माता […]

Rajkumar Hirani: भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी दमदार स्टोरी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. ऐसे ही एक फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी हैं, ​​जिनका वास्तव में अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है.

सही्ाी 15
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 10

चाहे यह दर्शकों की चाहत के बारे में उनकी गहरी अंतर्दृष्टि हो या उनकी क्रिएटिव माइंड, फिल्म निर्माता भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा निर्देशक के रूप में जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं.

Aamir Khan 3 Idiots
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 11

उनकी फिल्में इस बात का सबूत हैं कि न केवल वह अपनी फिल्मों में एंटरटेनमेंट देते हैं, बल्कि समाज के लिए एक बड़ी सीख भी होती है. हर कोई जानता है कि 3 इडियट्स ने युवा पीढ़ी को कितना ज्यादा प्रभावित किया है.

Rajkumar Hirani : शिक्षा व्यवस्था को लेकर अलग सोच

3 Idiots
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 12

राजकुमार हिरानी ने शिक्षा व्यवस्था को जिस तरह से देखा है, वैसा किसी ने कभी नहीं देखा. निर्देशक ने न केवल दर्शकों को कुछ उल्लेखनीय किरदार दिए, जैसे कि रैंचो, वीरास, राजू, फरहान, चतुर.

सही्ाी 16
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 13

फिर आई पीके. किसने कभी सोचा होगा कि ईश्वर के विषय को इस तरह प्रदर्शित किया जा सकता है? यहीं राजकुमार हिरानी की जीत हुई. पीके एक लीग से हटकर आइडिया था, जिस पर शायद ज्यादातर फिल्म निर्माता कदम नहीं रखना चाहेंगे, लेकिन राजकुमार हिरानी ने इसे इस तरह से तैयार किया कि इसे खूब प्यार मिला.

सही्ाी 18
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 14

फिर डायरेक्टर ने ‘संजू’ दी. सुपरस्टार संजय दत्त के पूरे जीवन को प्रस्तुत करना वाकई काबिले तारीफ है. इसमें रणबीर कपूर के एक्टिंग ने भी सभी का दिल जीत लिया.

Dunki 1 1
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 15

फिर शाहरुख खान संग हाथ मिलाकर राजकुमार हिरानी ने फिल्म डंकी रिलीज की. इस मूवी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी प्यार मिला.

Dunki
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 16

डंकी की कहानी सीमा पार करने के लिए डंकी मार्ग अपनाने वाले अवैध आप्रवासी की कहानी है. यह उन लाखों लोगों की कहानी है, जिन्होंने खुद को इस फिल्म में पाया.

Rajkumar Hirani 4
Dunki से लेकर 3 idiots तक, rajkumar hirani ने लीक से हटकर समाज को जागरूक कर दिया बेजोर एंटरटेनमेंट 17

राजकुमार हिरानी की फिल्मों पर नजर डालें तो ये सभी एक-दूसरे से अलग नजर आती हैं. यही कारण है कि उनके पास सुपर-हिट फिल्मों का 100% ट्रैक रिकॉर्ड है.

Also Read- Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी बनी विनर, इतनी मिलेगी प्राइज मनी, जानें कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel