24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stree 2 की सक्सेस के बाद इस एक्टर के बढ़े भाव, फीस बढ़ाने पर कहा- इतना बेवकूफ नहीं हूं…

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2, 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने डेढ़ महीने कर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया था. फिल्म की सफलता के बाद सुनने में आया कि राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

Rajkummar Rao Fees: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. फिल्म ने 600 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी. सिर्फ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने दुनियाभर में 880 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस बीच सुनने में आया कि फिल्म की सफलता के बाद राजकुमार ने अपनी फीस बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी है. अब इसपर एक्टर ने सच्चाई बताई है.

क्या राजकुमार राव ने बढ़ाई अपनी फीस?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, फीस बढ़ाने वाली बात पर राजकुमार राव ने कहा, ”हर दिन मैं अलग-अलग फिगर पढ़ता हूं. मैं अपने प्रोड्यूसर्स का बोझ बढ़ा दूं, इतना बेवकूफ नहीं हूं. सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बनने के बाद एक एक्टर के तौर पर मैं नहीं बदला हूं. पैसा सिर्फ एक बॉय प्रोडेक्ट है मेरे पैशन का. मैं पूरी जिंदगी काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं ऐसे रोल देख रहा हूं जो मुझे सरप्राइज करें, उत्साहित करें, चैंलेज करें और मुझे ग्रो करने में हेल्प करें.”

इस फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार राव

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म का नाम मालिक है. फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है, जिसमें वह दमदार अंदाज में दिखे थे. पोस्टर में एक्टर जीप के ऊपर एके-47 लिए खड़े दिखे थे. फिल्म की शूटिंग चल रही है. ये पहली बार होगा जब एक्टर पहली बार किसी एक्शन थ्रिलर में गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे. पिछली बार वह स्त्री 2 के अलावा मिस्टर एंड मिसेज माही, स्टर एंड मिसेज माही, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे.

Also Read- Rajkumar Rao Birthday: आप एक आम लड़के से बॉलीवुड के स्टार बनने की कहानी नहीं जानते होंगे आप 

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel