Raju Kalakar: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘दिल पे चलाई छुरियां…’ गाना हर किसी की जुबान पर सुनने को मिल रहा है. अगर आप भी इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं, तो ये गाना और उस पर टाइल्स के टुकड़े से बजाई धुन जरूर सुनी होगी. इस गाने को एक नए अंदाज में पेश करने और नए धुन को बनाने वाले राजू कलाकार हैं, जिनका असली नाम राजू भट्ट है. गुमनाम जिंदगी जीने वाले राजू आज सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. इसी बीच आइए हम आपको राजू के बारे में बताते है.
पत्नी के छोड़ने के बाद दुख में थे राजू
राजू राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से गुजरात के बड़ौदा में रह रहे हैं. वो हॉर्स राइडिंग का काम करते थे. राजू की जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया, जब वो अपनी पत्नी को वापस लाने अपने ससुराल सूरत गए. लेकिन पत्नी ने उनके साथ आने से मना कर दिया. दुखी राजू को उनके पुराने दोस्त राजन काली ने हिम्मत दी और उनसे कोई दर्द भरा गाना सुनाने को कहा ताकि दिल का बोझ हल्का हो जाए.
दोस्त ने वायरल किया था राजू का वीडियो
राजू ने वहीं पास में पड़े टाइल्स के टूटे टुकड़े उठाए, बैकग्राउंड में पुराना सुपरहिट गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ बजाया और खुद टूटे पत्थरों को बजाते-बजाते गाना गुनगुनाने लगे. राजन ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद राजू का स्टाइल देशभर में वायरल हो गया. रातों-रात उनके लाखों फॉलोअर्स बन गए. उनकी इस खास कला के लिए लोगों ने खूब प्यार दिया. इस गाने के ओरिजनल और मशहूर सिंगर सोनू निगम भी राजू से मिलने पहुंच गए.
4.1 से ज्यादा मिल चुके है व्यूज
सोनू निगम ने राजू की बहुत तारीफ की और उसे इतना बड़ा मौका दिया, जिससे वो सोनू निगम के ही नए म्यूजिक वीडियो में छा गए. बता दें, राजू का नया म्यूजिक वीडियो ‘दिल पे चलाई छुरियां’ टी-सीरीज ने रिलीज किया है, जिसमें राजू कलाकार के साथ सोशल मीडिया की पॉपुलर अंजलि अरोड़ा भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राजू का वही यूनिक स्टाइल देखने को मिला, जिसे अब तक 4.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
ये भी पढ़ें: Ved 2: रितेश देशमुख के साथ फिल्म का दूसरा पार्ट करने पर जेनेलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘एक या दो साल बाद…’