27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rakhi Sawant: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में फंसी राखी सावंत, साइबर सेल ने भेजा समन, जानें पूरा मामला

Rakhi Sawant: राखी सावंत को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों के खिलाफ एक मामले में तलब किया गया है. अपना बयान दर्ज कराने के लिए एक्ट्रेस को 27 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया.

Rakhi Sawant: यूट्यूब पर समय रैना के “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो पर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर विवाद पैदा हो गया है. हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही है. इसी बीच अब राखी सावंत भी मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने राखी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 27 फरवरी को पेश होने के लिए तलब किया है.

राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें

27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए एक्ट्रेस महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचेंगी. राखी सावंत उस एपिसोड में पैनलिस्ट नहीं थीं, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया दिखाई दिए थे, लेकिन एक्ट्रेस समय रैना के एक एपिसोड में पहुंची थीं. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. राखी जिस एपिसोड में पहुंची थी, उसे 4 करोड़ लोगों ने देखा है. हालांकि अब उसे डिलीट कर दिया गया है. रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद भी राखी ने कहा था कि उनसे गलती हो गई… आप उसे माफ कर दो.

24 फरवरी को बयान दर्ज करवाने आएंगे आशीष और रणवीर

आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को भी महाराष्ट्र साइबर सेल ने 24 फरवरी को अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. कॉमेडियन समय रैना को साइबर सेल के सामने 18 फरवरी को पेश होना था, हालांकि वह नहीं पहुंचे. जिसके बाद उन्हें दूसरा समन जारी किया गया.

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर क्या बोले आईजी

आईजी यशस्वी यादव ने एक बयान में कहा, “इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड में भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारियों ने जांच के तहत सभी वीडियो को हटाने का आदेश दिया था और जांच समाप्त होने तक शो के अकाउंट को डीएक्टिवेट करना अनिवार्य कर दिया. साइबर अधिकारियों ने शुरू में पहले विवादास्पद वीडियो को हटा दिया और बाद में कॉमेडियन समय रैना को मामले से संबंधित सभी सामग्री को हटाने का निर्देश दिया था.”

यह भी पढ़ें- Fact Check: तेजस्वी प्रकाश बनी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की विनर? प्राइज और 25 लाख के चेक के साथ तसवीर वायरल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel