24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल और जैकी की शादी का मेन्यू होगा ग्लूटन फ्री, ये बॉलीवुड सेलेब्स बारात में जमकर करेंगे डांस

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का जश्न आज से गोवा में शुरू हो गया है. आइये जानते हैं कपल की वेडिंग का क्या होगा मेन्यू, कौन-कौन से गेस्ट होंगे शामिल.

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो गए हैं, कपल और उनकी पूरी फैमिली गोवा में पहुंच चुके हैं. फैंस रकुल को दुल्हन के अवतार में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. स्टार्स यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उनकी वेडिंग इको फ्रेंडली तरीके से हो. कथित तौर पर, उन्होंने कागज की बर्बादी को बचाने के लिए डिजिटल इनविटेशन शामिल किया हैं. साथ ही आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और शादी के बाद पेड़ लगाने का वादा किया है. अब रकुल और जैकी की शादी का फूड मेन्यू क्या होगा, वहीं कौन से गेस्ट वेडिंग में पहुंचेंगे. इसकी डिटेल्स सामने आ गई है.


रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी में क्या होगा मेन्यू
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रकुल और जैकी की शादी में इंडियन और इंटरनेशनल फूड आइटम मौजूद रहेंगे. वहीं खाना बनाने के लिए स्पेशल शेफ को अपॉइंट किया गया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रकुल कितनी ज्यादा फिटनेस फ्रीक है, इसलिए फूड मेन्यू काफी हेल्दी रखा गया है. मेहमानों को ग्लूटेन फ्री और सुगर फ्री खाना परोसा जाएगा. इसके अलावा साउथ इंडियन फूड भी मेन कोर्स में परोसा जाएगा.


कपल की शादी में ये बॉलीवुड स्टार्स होंगे शामिल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को लेकर पूरा बॉलीवुड इन-दिनों एक्साइटेड है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लैविश वेडिंग में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे शामिल हो सकते हैं. अनुभवी निर्माता वाशु भगनानी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को भी इनवाइट किया गया है. इसके अलावा शाहिद कपूर और वरुण धवन जैसे सितारे भी शादी में शामिल होने के लिए गोवा जाएंगे. बता दें कि “वरुण ने कुली नंबर 1 के निर्माण के दौरान जैकी के साथ दोस्ती की थी. इसलिए, वह इस खास दिन पर लव बर्ड्स के साथ शामिल होंगे.”

Also Read- Rakul Preet-Jackky Bhagnani समंदर किनारे एक दूसरे संग लेंगे सात फेरे, शादी का कार्ड हुआ वायरल


रकुल और जैकी की शादी का जश्न शुरू
रकुल और जैकी की शादी का जश्न 15 फरवरी को ढोल रात के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद शनिवार को ये लवबर्ड्स गोवा के लिए रवाना हो गए. वायरल हो रहे शादी के कार्ड के मुताबिक, यह एक बीच थीम वाली शादी होगी. कपल ने सिक्योरिटी के लिए यूसुफ इब्राहिम को काम पर रखा है, जो पहले आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को सुरक्षा प्रदान कर चुके हैं. रकुल और जैकी ने अपने रिलेशनशिप को काफी प्राइवेट रखा है.


रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की रिलेशनशिप टाइमलाइन
लॉकडाउन के दौरान, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने खुद को एक-दूसरे के करीब आते पाया. काफी समय तक पड़ोसी रहने के बावजूद, वे कभी एक दूसरे के रास्ते में नहीं आए. हालांकि, वॉक के दौरान कपल की मुलाकात हुई और दोनों ने एक दूसरे संग टाइम बिताना शुरू कर दिया. कब ये रिश्ता प्यार में बदल गया ये कोई नहीं जानता है. 10 अक्टूबर, 2021 को रकुल के जन्मदिन पर, जोड़े ने अपने रिश्ते में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, आधिकारिक तौर पर अपने रोमांस की पुष्टि की.


जैकी ने रकुल संग ऐसे अनाउंस की थी डेटिंग
जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर एक साथ की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, “तुम्हारे बिना, दिन दिन जैसे नहीं लगते… तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट भोजन खाने में कोई मजा नहीं है.. सबसे खूबसूरत सोल को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं, जो मेरे लिए दुनिया है!!! आपका दिन मंगलमय हो अपनी मुस्कान की तरह उजली ​​और खूबसूरत रहो… जन्मदिन मुबारक हो मेरी.” रकुल प्रीत की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही बार ‘इंडियन 2’ और अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी.

Also Read- Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: शादी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रकुल-जैकी, फैंस बोले- जोड़ी कमाल की…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel