23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rana Daggubati की टीम ने अवैध सट्टेबाजी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी भी डील को…

Rana Daggubati: राणा दग्गुबाती की टीम ने एक बयान जारी कर गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ उनकी संलिप्तता को क्लियर किया है, जिसमें उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा दिया.

Rana Daggubati: तेलंगाना पुलिस ने टॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स और सोशल मीडिया सेलेब्स पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता, निधि अग्रवाल और अनन्या नागेला सहित 25 लोगों के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप का कथित तौर पर प्रचार करने पर मामला दर्ज किया है. अब साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती की टीम ने उन दावों के जवाब में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि अभिनेता कानून का पूर्ण अनुपालन कर रहे हैं.

राणा दग्गुबाती की टीम ने अवैध सट्टेबाजी ऐप पर जारी किया स्टेटमेंट

बयान में दावा किया गया है कि राणा दग्गुबाती साल 2017 तक कौशल-आधारित खेलों के ब्रांड एंबेसडर थे. बाद में कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. उनका सपोर्ट केवल उन क्षेत्रों तक सीमित था, जहां ऑनलाइन कौशल-आधारित खेलों को कानूनी रूप से अनुमति दी गई थी. टीम ने जोर देकर कहा कि किसी भी डील को फाइनल करने से पहले राणा के कानूनी सलाहकार सावधानीपूर्वक जांच करते हैं.

कई मशहूर हस्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है एफआईआर

बिजनेसमैंन पीएम फणींद्र सरमा ने हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत और एफआईआर दर्ज कराई. सरमा के अनुसार, उन्हें पता चला कि कई लोग जुआ खेलने वाले ऐप्स में निवेश करने के लिए आकर्षित हुए थे, जिन्हें सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज ने मार्केट किया था. पुलिस तेलंगाना गेमिंग एक्ट और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Salaar Re Release Collection: प्रभास की सालार ओपनिंग डे पर मचाएगी गदर, री-रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर रचेगी इतिहास

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel