Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया सोमवार को महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए. जहां, उन्होंने जांच अधिकारी के सामने अपने बयान में गलती स्वीकार की और बताया कि उन्हें वह लाइन नहीं बोलनी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने शो में शामिल होने के पीछे की खास वजह पर भी खुलासा किया है.
रणवीर इलाहाबादिया ने गलती की स्वीकार
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो पर माता-पिता को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद चारों और उन्हें लेकर विरोध होने शुरू हो गए. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया था. हालांकि, रणवीर ने एक वीडियो जारी कर सभी से माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद विरोध नहीं रुका. अब जांच अधिकारी उनके विवादित बयान की जांच लार रही है. यहां रणवीर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
नहीं ली कोई फीस
एक जांच अधिकारी ने जानकारी दी कि रणवीर ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने साइबर सेल को बताया कि समय रैना उनके दोस्त हैं और इसी वजह से वह ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया के अलावा अपूर्वा मखीजा और समय रैना भी महाराष्ट्र साइबर पुलिस के संपर्क में हैं और जल्द ही उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
‘मेरे लिए बहुत मुश्किल…’
समय रैना ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो”.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण