Mysaa: पैन इंडिया स्टार रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘कुबेर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अभी हम कुबेर नहीं, बल्कि उनकी नई फिल्म ‘मैसा’ के बारे में बात करने जा रहे हैं. 2025 की शुरुआत में आई ‘छावा’ (800 करोड़ कलेक्शन) जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद रश्मिका एक बार फिर एक पावरफुल रोल में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह गोंड जनजाति की एक बहादुर महिला योद्धा का किरदार निभा रही हैं. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म के बारे में सबकुछ.
मैसा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
गुरुवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, ‘हौसले में पली. इरादों में अडिग. वो दहाड़ती है. सुनने के लिए नहीं, डराने के लिए. पेश हैं @rashmika_mandanna अपने सबसे तीखे अवतार में — #MYSAA में.’
इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने इसे ‘अब तक का सबसे तीखा लुक’ बताया. पोस्टर में रश्मिका के चेहरे पर दिख रहा आत्मविश्वास, क्रोध और दृढ़ता फिल्म के मूड को बयां करता है.
यहां देखें पोस्टर-
नई फिल्म पर रश्मिका का रिएक्शन
रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फलम का पोस्टर शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा, ‘मैं हमेशा आपको कुछ नया… कुछ अलग… कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं..और ये… ये वैसा ही एक प्रोजेक्ट है. एक ऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया… एक ऐसी दुनिया जहां मैं पहले कभी नहीं गई…और मेरा ऐसा रूप जिसे मैंने खुद भी अब तक नहीं देखा था…ये गुस्से से भरा है… बहुत दमदार है… और बिलकुल असली है. मैं थोड़ी घबराई हुई हूं लेकिन बहुत खुश भी हूं। मैं सच में इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप सब देखें हम क्या बना रहे हैं…और ये तो बस शुरुआत है.’
फिल्म की कहानी क्या है?
‘मैसा’ एक इमोशनल एक्शन ड्रामा है, जो गोंड जनजाति की अनसुनी और अनदेखी दुनिया में ले जाती है. फिल्म में परंपरा, प्रतिशोध और पहचान की जंग दिखाई जाएगी.
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 के थीम से लेकर प्रीमियर तक से उठा पर्दा, इस बार गेम के रूल्स होंगे अलग, जानिए सबकुछ