Real Life Movies on Zee5: आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रह गए हैं, बल्कि अब ये समाज के गंभीर मुद्दों को समझने और सोचने का जरिया भी बन गए हैं. जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जो आपको अंदर तक झकझोर देती हैं और आपके सोचने का नजरिया बदल सकती हैं. इनमें देशभक्ति, सामाजिक मुद्दों, सच्ची घटनाओं और बायोपिक से जुड़ी कहानियां हैं जो न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि प्रेरणा भी देती हैं. आज हम आपको जी5 के कुछ ऐसे ही फिल्मों की जानकारी देंगे, जो इन्हें बेहतरीन अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करती हैं.
सैम बहादुर
विक्की कौशल अभिनीत सैम मानेकशॉ का किरदार ‘सैम बहादुर’ फिल्म को बेहद असरदार बनाता है. भारत के पहले फील्ड मार्शल की जिंदगी पर बनी ये बायोपिक उनकी लीडरशिप, संघर्ष और देशभक्ति की भावना को बखूबी दिखाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मानेकशॉ ने युद्ध के मुश्किल हालातों में भी देश को मजबूती से संभाला. ये फिल्म 26 जनवरी 2024 से ZEE5 पर उपलब्ध है और आज भी दर्शकों के दिलों को छू रही है.
तरला
‘तरला’ फिल्म एक आम महिला की असाधारण कहानी है. ये फिल्म भारत की मशहूर शेफ तरला डालाल की जिंदगी पर बनी है. हुमा कुरैशी ने इस किरदार को बड़ी गंभीरता से निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण गृहणी ने अपनी मेहनत और हुनर से खाना बनाने को एक बड़ा मुकाम दिया और लाखों महिलाओं को प्रेरित किया. जुलाई 2023 में आई ये फिल्म अब ZEE5 पर उपलब्ध है.
झुंड
‘झुंड’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने एनजीओ चलाने वाले विजय बरसे का किरदार निभाया है. फिल्म में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों की कहानी दिखाई जाती है कि कैसे फुटबॉल जैसे खेल के जरिए उनकी जिंदगी बदल जाती है. फिल्म में संघर्ष, समाज की सच्चाई और प्रेरणा की झलक मिलती है. यह ZEE5 और Airtel Xstream Play पर मौजूद है.
अलीगढ़
मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव की ‘अलीगढ़’ एक मार्मिक और संवेदनशील कहानी है. फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्रीनिवास सिरास की कहानी पर है, जिन्हें समलैंगिक होने के कारण न केवल नौकरी से निकाला गया, बल्कि समाज ने भी उन्हें स्वीकार नहीं किया. यह फिल्म LGBTQ+ कम्युनिटी के अधिकारों और समाज के नजरिए पर गहरी बात करती है. इसे आप ZEE5 पर देख सकते है.
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जिंदगी पर है. अनुपम खेर ने उनका किरदार निभाया है और फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सत्ता के अंदर चलने वाली राजनीति, फैसलों और दबावों से प्रधानमंत्री को जूझना पड़ता है. फिल्म ने राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा बटोरी थी. अगर आपको पॉलिटिकल ड्रामा पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है.
वीर सावरकर
रणदीप हुड्डा अभिनीत ‘स्वतंत्र्य वीर सावरकर’ एक बायोपिक है जो भारत के क्रांतिकारी नेता विनायक दामोदर सावरकर की जीवन यात्रा को दर्शाती है. फिल्म में सावरकर के संघर्ष, विचारधारा और ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनकी लड़ाई को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है. इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए यह फिल्म एक जरूरी दस्तावेज की तरह है.
ओमेर्टा
राजकुमार राव की यह फिल्म आतंकवादी उमर सईद शेख की जिंदगी पर है. फिल्म दिखाती है कि कैसे एक सामान्य इंसान कट्टरपंथ की राह पर चलकर दुनिया के लिए खतरा बन जाता है. हंसल मेहता की ओर से निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव ने अपने अभिनय से सबको चौंका दिया. यह फिल्म 25 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हुई थी.