23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rick yune Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं रिक युन, एम्पुरान में विलेन बनकर मचाई खलबली

L2: Empuraan Villain: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2: एम्पुरान में विलेन का रोल कौन निभा रहा है, यह नाम जानने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि रिक युन है. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ.

L2: Empuraan Villain: पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित एल2: एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मोहनलाल स्टारर यह फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने खलनायक की भूमिका निभाई थी. सीक्वल में विलेन की भूमिका में कौन सा एक्टर होगा, इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी. अब नाम का खुलासा हो गया है. यह शख्स कोई और नहीं रिक युन है. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ.

एल2: एम्पुरान के विलेन का जानें नेटवर्थ

रिक युन को एल2: एम्पुरान के विलेन के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म में वह एक चाइनीज ग्रुप शेन ट्रायड के लीडर है, जिसे मृत्यु की धुरी कहते है. टैडलर के रिपोर्ट्स के अनुसार, रिक युन की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर है. रिक युन एक कोरियाई-अमेरिकी एक्टर के साथ राइटर, निर्माता और मार्शल कलाकार है. उन्होंने 2001 में ‘द फास्ट एंड द फ्यूरियस’ में जॉनी ट्रान के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद ‘डाई अन्दर डे’ में जाओ नामक किरदार से पहचान बनाई. उन्होंने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है.

एल2: एम्पुरान का ट्विटर रिव्यू

एल2: एम्पुरान जैसे ही रिलीज हुई फैंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, “फैनबॉय पलों के साथ अच्छी गति वाली स्टाइलिश मनोरंजक फिल्म… कहानी में ड्रामा, राजनीति और जबरदस्त ट्विस्ट है, जो आपको अंत तक जोड़े रखेगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मोहनलाल की धमाकेदार एंट्री कमाल की है…बेहतरीन सिनेमाई अनुभव था… मजा आ गया देखकर.” एक अन्य यूजर ने लिखा, हॉलीवुल स्टर का एक्शन सीन है… मजा आ गया.”

यह भी पढ़ें- Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर के बाद जाट तो…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel