Rishab Shetty: साउथ के मशहूर एक्टर ऋषभ शेट्टी एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ‘कांतारा’ से जबरदस्त पहचान पाने वाले ऋषभ अब एक ऐतिहासिक और एक्शन से भरपूर फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अश्विन गंगाराजू कर रहे हैं, जो पहले भी साउथ में कई पॉपुलर फिल्में बना चुके हैं. मेकर्स ने 30 जुलाई को फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया और इस रोमांचक प्रोजेक्ट की घोषणा की.
क्या खास है फिल्म के पोस्टर में?
फिल्म के पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का लुक काफी दमदार दिख रहा है. पोस्टर में एक योद्धा को दिखाया गया है, जो चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए है और उसकी पीठ पर दो तलवारें टंगी हैं. उसके सामने हजारों सैनिक युद्ध के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. पोस्टर में तोप और बंदूकें भी दिखाई दे रही हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त युद्ध देखने को मिलने वाला है. पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “सभी विद्रोही युद्ध में नहीं ढलते, कुछ को भाग्य चुनता है. यह एक ऐसे विद्रोही की कहानी है.” यह फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट की 36वीं फिल्म होगी और इसका हिस्सा बनकर ऋषभ शेट्टी गर्व महसूस कर रहे हैं.
दो भाषाओं में होगी शूटिंग
इस फिल्म को एक साथ दो भाषाओं तेलुगु और कन्नड़ में शूट किया जाएगा. बाद में इसे तमिल, हिंदी और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कहानी 18वीं सदी के बंगाल के समय को दिखाएगी, जिसमें इतिहास, संस्कृति और युद्ध गहराई से देखने को मिलेंगे. अगर बात करें ऋषभ शेट्टी के वर्कफ्रंट की, तो वह इस समय अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ पर काम कर रहे हैं, जो 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी कर रहे हैं और इसे विजय किरागांदुर प्रोड्यूस कर रहे हैं.