Rj Mahvash Net Worth: इंडियन क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा फरवरी 2025 में अलग हो गए हैं. इसके बाद क्रिकेटर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. क्रिकेटर बीते दिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच को देखने के लिए एक मिस्ट्री के साथ पहुंचे थे. इस मिस्ट्री गर्ल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर युजवेंद्र के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ‘‘कहा था ना जीता के आउंगी. मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूं.’ ऐसे में फैंस को इन दोनों के बीच कोई खिचड़ी पकते नजर आ रही है. साथ ही वह यह जानने के लिए बेकरार हैं आखिर यह कौन है और कितनी आमिर हैं? ऐसे में आइए आपको बताते हैं सबकुछ.
कैसे हुई डेटिंग रूमर्स की शुरुआत?
युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल का नाम आरजे महविश है. महविश पहली बार युजवेंद्र की एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लाइमलाइट में आई थीं, जिसने उनकी और क्रिकेटर के रिश्ते को हवा दी थी. हालांकि, महविश ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात को साफ़ कर दिया था कि वह और युजवेंद्र सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें एक बार फिर साथ में देखकर एक बार फिर रिलेशनशिप की अटकलें तेज हो गई हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
कौन है आरजे महविश?
महावश अमू पेशे से एक हिंदी आरजे हैं, जिनका जन्म 27 अक्टूबर 1996 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. महविश एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं, जो अपने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियोज कर लोगों को एंटरटेन करती हैं. इसके अलावा वह लेखिका और होस्ट हैं. महविश ने अपने करियर के दौरान कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. साथ ही उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान ब्रेट ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे पॉपुलर क्रिकेटर्स के साथ एक प्रैंक वीडियो भी बनाया था. इंस्टग्राम पर 1.7 फॉलोवर्स हैं.
आरजे महविश की नेट वर्थ
आरजे महावश के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 35 लाख रूपए है. वहीं, उनकी मंथली इनकम लगभग 70 से 80 हजार रूपए है. जबकि, आरजे महावश की वार्षिक इनकम 8 से 9 लाख रूपए के बीच रिपोर्ट्स में बताई गई है.