Romantic K-Drama On OTT: फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है, जो कपल्स के लिए बहुत खास होता है. अब इस महीने को खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में इसे यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ मूवी डेट प्लान कर सकते हैं, जिसमें ओटीटी पर मौजूद कुछ बेहतरीन रोमांटिक कोरियन ड्रामा देख सकते हैं. तो चलिए बताते हैं आपको पूरी लिस्ट.
ए ब्रीथ ऑफ फ्रेश एयर
‘ए ब्रीथ ऑफ फ्रेश एयर’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें 16 एपिसोड हैं. इस ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं. फिल्म की कहानी इतालवी फ्रीडाइवर एलेसिया जेचिनी पर आधारित है.
म्याऊ, द सीक्रेट बॉय
‘म्याऊ, द सीक्रेट बॉय’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसकी कहानी ग्राफिक डिजाइनर सोल-आह पर आधारित है, जो कार्टूनिस्ट बनना चाहती है. एक दिन वह बिल्ली को गोद लेती है, जिसके बाद उसे मालूम पड़ता है कि उसमें इंसान बनने की क्षमता है. इसे आप ZEE5 पर एंजॉय कर सकते हैं.
मेल्टिंग हार्ट
मेल्टिंग हार्ट एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जो एक टाइम ट्रेवल सीरीज है. इसकी कहानी ऐसे लड़के पर केंद्रित है, जो अपने पहले प्यार को भूल नहीं पाता है. में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
क्रैश लैंडिंग ऑन यू
क्रैश लैंडिंग ऑन यू एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसकी कहानी साउथ कोरिया के उत्तराधिकारी और उत्तर कोरियाई सेना अधिकारी केंद्रित है. इसे आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
माई आईडी इज गंगम ब्यूटी
माई आईडी इज गंगम ब्यूटी एक रोमांटिक-ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्देशन चोई सुंग-बम ने किया है. सीरीज की कहानी कांग एमआई-राय नाम की एक मोती और बदसूरत लड़की की है, जिसे स्कूल में सब राक्षस कहकर चिढ़ाते हैं. इसी वजह से वह प्लास्टिक सर्जरी करवाने का फैसला करती है. इस दारमा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.