23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुबीना दिलाइक ने इस वजह से अवॉर्ड शो से कर लिया था किनारा, एक्ट्रेस ने अब किया ये खुलासा

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने हाल ही में खुलासा किया कि वो एक अवॉर्ड शो के दौरान पूरी तरह से टूट गईं थीं. उन्होंने कहा कि वो फंक्शन के बीच में उठकर बाथरूम में भाग गई थी और रोने लगी थी.

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में खुलासा किया कि वो एक अवार्ड शो के दौरान पूरी तरह से टूट गईं थीं. उन्होंने कहा कि वो फंक्शन के बीच में उठकर बाथरूम में भाग गई थी और रोने लगी थी. रुबीना ने कहा कि वह अवार्ड शो में हिस्सा लेने के लिए ‘सुपर-एक्साइटेड’ थीं और यहां तक कि एक आउटफिट भी खरीदी थी और विशेष रूप से इस अवसर के लिए अपने बालों को कर्ल भी करवाया था.

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए रुबीना ने कहा, ‘उस वक्त मेरा शो टॉप पर था. इसकी रेटिंग 5.7 थी. मुझे पता था कि मैं बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतने जा रही हूं. इतना आत्मविश्वास आप में होता है कम से कम आपको पता है मैंने कड़ी मेहनत की थी.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं बैठी थी और नाम की अनाउंसमेंट की गई थी, और मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई. मैं सामने की लाइन से, मैं भाग कर बाथरूम में चली गईं. मैं खूब रोईं. मुझे पता था कि यह मेरा था. दो दिन बाद, मुझे पता चला कि पुरस्कार हीरो को दिया गया था, क्योंकि कुछ हफ़्ते बाद, मेरी बहन और नायक की भूमिका निभाने वाली लड़की विक्रम फडनीस फैशन शो करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भर रही थी. तो आपके कलाकार को पोजिशन करने और एकीकरण के कारण उन्हें भेजने की पूरी बात आती है.”

Also Read: Anupamaa की ‘किंजल’ ने हाई स्लिट गाउन में शेयर की ग्लैमरस तसवीर, निधि शाह ही अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस

रुबीना ने कहा कि, इसके बाद मैंने कभी भी किसी अन्य अवॉर्ड शो में शामिल नहीं होने की कसम खाई थी. बता दें कि रुबीना छोटी बहू, देवों के देव…महादेव, जेनी और जुजू और शक्ति – अस्तित्व के एहसास की जैसे शो के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल वह रियलिटी शो बिग बॉस 14 में अपने पति, अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ दिखाई दीं थी. उन्होंने यह शो जीता था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel