Rupali Ganguly: टीवी सीरियल अनुपमा की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने हाल ही में नेशनल अवॉर्ड्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हाल ही में शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी. वहीं, इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री से आई रुपाली गांगुली की प्रतिक्रिया थोड़ी तीखी और भावुक रही. एक इवेंट में शामिल हुई रुपाली ने साफ शब्दों में कहा कि नेशनल अवॉर्ड तो हर किसी के लिए है, बस टीवी कलाकारों के लिए नहीं.
रुपाली ने क्यों जताई नाराजगी?
रुपाली ने मायूस होकर कहा, ‘टीवी एक्टर्स सालों-साल लगातार बिना रुके काम करते हैं. खासकर कोविड-19 के समय जब कई इंडस्ट्री ने काम करना बंद कर दिया था, तब भी टीवी इंडस्ट्री ने काम कर रही थी. हर दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम तक शूटिंग चलती रही, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. फिल्म स्टार अगर शूटिंग शुरू करता है, तो वो न्यूज बन जाती है, लेकिन टीवी कलाकारों की मेहनत पर कोई चर्चा नहीं होती.’
स्मृति ईरानी की वापसी पर जताई उम्मीद
इसके बाद जब रुपाली गांगुली से जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और स्मृति ईरानी की वापसी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘उन्हें बेहद गर्व है कि स्मृति ईरानी फिर से टीवी पर लौट रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि शायद स्मृति जी की वापसी से टीवी इंडस्ट्री को भी वो मान्यता मिले जिसकी वो हकदार है. शायद अब सरकार और समाज टीवी कलाकारों की मेहनत को भी नेशनल अवॉर्ड के लायक समझे.’
सरकार से की खास अपील
इसके अलावा रुपाली गांगुली ने सरकार से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो टेलीविजन कलाकारों को भी नेशनल अवॉर्ड के लिए विचार करें क्योंकि कंटेंट क्रिएटर्स, फिल्ममेकर्स और क्षेत्रीय सिनेमा को भी सम्मान मिलता है, लेकिन टीवी वाले जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, उन्हें कहीं कोई जगह नहीं दी जाती. स्मृति ईरानी जैसे लोगों की वापसी से शायद इस सोच में बदलाव आ सके.
ये भी पढ़ें: Raanjhanaa फिल्म के क्लाइमैक्स को AI से बदलने पर एक्टर धनुष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘असली आत्मा ही छीन ली है…’
ये भी पढ़ें: Pan-India Remake Hits: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जब 1 ही कहानी ने बदले 3 चेहरे, तब हर बार बॉक्स ऑफिस पर हुई जीत