23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अनुपमा’ से पहले रुपाली गांगुली ने इन 9 फिल्मों में किया काम, 3 फिल्मों ने मारी IMDb पर बाजी

Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली, जो आज 'अनुपमा' के जरिए टीवी की दुनिया में छाई हुई हैं, ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. 1985 में फिल्म 'साहेब' से लेकर 2011 में आई 'सतरंगे पचरंगे' तक, उन्होंने 9 फिल्मों में अभिनय किया. इनमें से कुछ फिल्मों को आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग मिली है, जिनमें 'साहेब' और 'दशावतार' जैसी फिल्में शामिल हैं. उनके अभिनय ने न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि इन फिल्मों को भी एक अलग पहचान दिलाई हैं.

Rupali Ganguly: ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कई शानदार फिल्मों में भी काम किया है? कुछ फिल्मों को आईएमडीबी पर बहुत अच्छी रेटिंग मिली है, जिनमें से कुछ आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं. तो चलिए जानते हैं उनकी फिल्में और आईएमडीबी रेटिंग के बारे में.

साहेब (1985)

रुपाली गांगुली की फिल्मी यात्रा की शुरुआत 1985 में अनिल कपूर की फिल्म ‘साहेब’ से हुई थी. हालांकि फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था, फिर भी यह फिल्म दर्शकों के बीच खास रही. ‘साहेब’ को आईएमडीबी पर 7.3 की शानदार रेटिंग मिली थी, जो फिल्म की सफलता का परिचायक है.

मेरा यार मेरा दुश्मन (1987)

इसके बाद रुपाली गांगुली ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ में काम किया. हालांकि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 4.5 की एवरेज रेटिंग मिली, लेकिन यह फिल्म टीवी पर खूब पॉपुलर हुई और दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई.

बलिदान (1991)

रुपाली ने बंगाली सिनेमा में भी कदम रखा और 1991 में फिल्म ‘बलिदान’ में अहम भूमिका निभाई. इस फिल्म में उनका अभिनय सराहा गया था और उन्होंने एक मजबूत किरदार के जरिए बंगाली सिनेमा में अपनी पहचान बनाई.

अंगारा (1996)

साल 1996 में रुपाली गांगुली को फिल्म ‘अंगारा’ में पहली बार क्रेडिट मिला. इस फिल्म में उन्होंने गुलाबी नामक किरदार निभाया था. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 4.8 रही, और जबकि फिल्म सुपरहिट नहीं रही, रुपाली का अभिनय जरूर दर्शकों ने पसंद किया.

दो आंखें बारह हाथ (1997)

इस फिल्म में रुपाली गांगुली ने गोविंदा के साथ काम किया था. फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ में उनकी भूमिका छोटी सी थी, लेकिन वह फिल्म में अपनी छाप छोड़ने में सफल रही थीं. आईएमडीबी पर फिल्म को 4.3 रेटिंग मिली थी.

प्रेमान्ते इंते (2006)

रुपाली ने एक बार फिर से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा और फिल्म ‘प्रेमान्ते इंते’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने सराहा था, हालांकि यह फिल्म ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई थी.

दशावतार (2008)

साल 2008 में रुपाली गांगुली की फिल्म ‘दशावतार’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने अप्सरा का किरदार निभाया था. यह फिल्म कमल हासन की थी और इसे आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग मिली थी. फिल्म में उनका रोल काफी चर्चित रहा.

एती (2008)

साल 2008 में ही रुपाली गांगुली ने ‘एती’ नामक बंगाली फिल्म की, जिसमें उनका अभिनय सराहा गया. हालांकि फिल्म ज्यादा चर्चित नहीं हो पाई, लेकिन रुपाली को उनके किरदार के लिए सराहा गया.

सतरंगे पचरंगे (2011)

रुपाली गांगुली की आखिरी फिल्म ‘सतरंगे पचरंगे’ 2011 में आई थी. यह फिल्म बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती थी और आईएमडीबी पर 5.6 रेटिंग मिली थी. यह फिल्म बच्चों के लिए एक हल्की-फुल्की कहानी थी, जिसे दर्शकों ने ठीक-ठाक पसंद किया.

यह भी पढ़े: Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ीं, NCW का समन और चुम दरंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel