23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saath Nibhaana Saathiya 2 का प्रोमो आउट, देवोलीना भट्टाचार्जी आई इस अंदाज में सामने, फैंस के लिए छोड़ा ये पहेली

Saath Nibhaana Saathiya 2 Promo : हाल ही में टीवी का चर्चित शो 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) का एक सीन 'रसोड़े में कौन था' (Rasode Mein Kaun Tha Video) पर बना वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके बाद शो के दूसरे सीजन की आने की खबर तेज हो गई थी. अब शो का फर्स्ट प्रोमो आउट हो गया है. इस देखकर फैंस बेहद खुश है.

Saath Nibhaana Saathiya 2 Promo : हाल ही में टीवी का चर्चित शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) का एक सीन ‘रसोड़े में कौन था’ (Rasode Mein Kaun Tha Video) पर बना वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके बाद शो के दूसरे सीजन की आने की खबर तेज हो गई थी. अब शो का फर्स्ट प्रोमो आउट हो गया है. इस देखकर फैंस बेहद खुश है.

साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो

साथ निभाना साथिया के मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी वो सीरियल का दूसरा सीजन जल्द ही लेकर आएंगे. अब शो का फर्स्ट प्रोमो आउट हो गया है. इस प्रोमो में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आ रही है, जिससे ये पता चलता है कि शो में मेन लीड यही होंगी. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, पॉपुलर डिमांड पर हम वापस आ गए हैं.

क्या है प्रोमो में

इस प्रोमो वीडियो में देवोलीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है और उसके हाथ में पूजा की थाली हैं. वीडियो में वो बोल रही हैं, शायद रसोड़े में गहना ने कुकर गैस पर चढ़ा दिया होगा. ये गहना भी ना ऐसी-ऐसी चीजें करती है ना कि कभी तो मुझे एकदम सरप्राइज कर देती है और कभी-कभी एकदम शॉक्ड. आप सब यही सोच रहे हैं ना कि गहना कौन हैं. तो पता चल जाएगा.

Also Read: क्या ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ होंगे ‘साथ निभाना साथिया-2’ में? ऐसी है चर्चा

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर हो रही बात

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा था, ‘सिद्धार्थ ‘साथ निभाना साथिया-2’ में मेल लीड रोल के लिए पहली पसंद हैं. फिलहाल शो मेकर्स उनके साथ चर्चा कर रहे है. लेकिन अगर सबकुछ ठीक रहा तो फैंस के लिए सिद्धार्थ को शो में देखे पाएंगे.

‘रसोड़े में कौन था?’ वीडियो

गौरतलब है कि इन दिनों ‘रसोड़े में कौन था?’ वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन में कोकिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राशि को डांट रही हैं. वह कुकर में बिना चने डाले उसे गैस पर चढ़ाये जाने को लेकर दोनों बहुओं को डांट रही है. कोकिलाबेन के इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने रैप के साथ मजेदार बना दिया है. उन्‍होंने इस बातचीत के बैकग्राउंड में पेपी ट्यून एड कर दिया है. साथ ही कुछ हिपहॉप नोट्स भी एड कर दिये हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel