23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपिका कक्कड़ की ननद Saba Ibrahim की हुई शादी, निकाह की पहली तस्वीर आई सामने, सनी संग जमकर दिए पोज

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम और सनी ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. दोनों की निकाह की तसवीरें सामने आई हैं, जिसमें उनकी जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.







दीपिका कक्कड़ की ननद Saba Ibrahim की हुई शादी, निकाह की पहली तस्वीर आई सामने, सनी संग जमकर दिए पोज





दीपिका कक्कड़ की ननद Saba Ibrahim की हुई शादी, निकाह की पहली तस्वीर आई सामने, सनी संग जमकर दिए पोज


Ashish Lata






दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएम इब्राहिम की लाडली बहन सबा आखिरकार सनी की दुल्हन बन गई है. दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है.


Saba Ki Shaadi | Instagram





अब कपल के निकाह की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीरों में सबा बला सी खूबसूरत लग रही है.


Saba Ki Shaadi | Instagram





सबा ने अपने निकाह की रस्मों के लिए एक बड़ा सा घूंघट लिया हुआ है. वहीं उनकी भाभी दीपिका हर रस्म में उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है.


Saba Ki Shaadi | Instagram





सबा के ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर का खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है. जिसके साथ उन्होंने रेड कलर का दुपट्टा ले रखा है. ड्रेस के साथ उन्होंने मैंचिग ज्वेलरी को पहना हुआ है.


Saba Ki Shaadi | Instagram





सबा के चेहरे पर दुल्हन सी निखार और सनी के साथ हो रही शादी की खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है. सबा ने सनी के साथ भी कपल वाले पोज दिए.


Saba Ki Shaadi | Instagram





एक तसवीर में सबा को अपने निकाहनामे पर दस्तखत करते देखा जा सकता है. बता दें कि सबा और सनी काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है. दोनों ने काफी सब्र के बाद अपनी शादी के लिए घरवालों को मनाया.


Saba Ki Shaadi | Instagram





सबा इब्राहिम की शादी मौदहा में काफी धूमधाम के साथ हुई. उनकी शादी की सारी जिम्मेदारी दीपिका ने ले रखी थी. उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. शोएब ने भी अपनी बहन को स्पेशल फील करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


Saba Ki Shaadi | Instagram



Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel