23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saba Ibrahim ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोली- दीपिका भाभी और छोटू मेरे ही घर में…

सबा इब्राहिम ने एक बार फिर ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया है. जहां बीते कुछ दिनों से उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह अपने घर में किसी को रहने नहीं देती हैं. जिसके बाद यूट्यूबर ने कहा कि मेरी भाई और उनका बेटा ऊपर ही रह रहा है.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन-दिनों सातवें आसमान पर है, क्योंकि दोनों के घर प्यारा सा राजकुमार आया है. हाल ही में कपल अस्पताल से अपने बेटे को घर लेकर आये हैं, जहां बेबी का ग्रैंड वेलकम हुआ. शोएब के पापा और अम्मी अपने पोते को देखकर इमोशनल हो गये. अब दीपिका अपने बेबी के साथ ननद सबा इब्राहिम के घर में रह रही हैं, लेटेस्ट ब्लॉग में सबा ने बताया कि बेबी के घर में आने से क्या-क्या बदलाव हुआ है.

बेबी के आने से घर में आई खुशियां

सबा ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में याद किया कि लोग अक्सर उनके बारे में नेगिटिव कमेंट किया करते थे, वे किसी को भी अपने घर में नहीं रहने देती. उन्होंने साझा किया, “भैया भाभी अस्पताल से वापस आ गए हैं और उन्होंने खुद कहा है कि ऊपरी मंजिल पर रहेंगे. मैंने हमेशा कहा है कि मेरा घर खुला है. मेरे भाई ने मुझे फोन किया और कहा कि वे मेरे घर में रहेंगे, क्योंकि उनके नए घर में रिनोवेशन का काम चल रहा है. नए पेंट की खूशबू से बेबी को प्रोब्लम होगा. मैं हमेशा चाहता था कि वे जब चाहें तब रहें.”

नेगिटिव कमेंट पर क्या बोली सबा इब्राहिम

सबा ने आगे कहा, “यह मेरा घर है, लेकिन दोस्तों ये सिर्फ मेरा घर नहीं है. यह मेरे परिवार सभी का है. मैं हमेशा हर किसी से कहती हूं कि चाहे मैं जहां भी रहूं, जिसको जब जरूरूत है, वो घर में आकर रह सकता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सोचते हैं कि मैं अपना घर नहीं देती. मुझे लगता है कि इसे सही ठहराने का कोई कारण नहीं है. अम्मी बोलीं- सही वक्त पर सबको पता चल जायेगा. कुछ दिन पहले, मैं वास्तव में आहत हुई थी और मैंने सब कुछ समझाने के बारे में सोचा.” सबा और शोएब की मां ने कहा, ”घर हो या कुछ भी हम इसे सबके साथ शेयर करने का सोचना है.”

Also Read: Dipika Kakar के बेटा बिल्कुल है मां की कार्बन कॉपी, शोएब इब्राहिम बोले- मेरी ये चीज… VIDEO

सबा इब्राहिम ने बेबी को दी गिफ्ट

इसी ब्लॉग में सबा इब्राहिम ने बेबी के लिए ढेर सारी शॉपिंग भी की. उन्होंने भाभी दीपिका को सोने के कंगन गिफ्ट किये और बेबी को कई गिफ्ट भी दिये. एक्ट्रेस को भी तोहफे पसंद आये और उन्होंने सबा को कहा कि बुआ थैंक्यू. ये सब देखकर शोएब हैरान दिखे और उनकी बहन सबा ने कहा, ‘ऐसा इसलिए है, क्योंकि भाभी ने हमें भी गिफ्ट दिया है.’ दीपिका ने सबा को गले लगाया और चिढ़ाते हुए कहा, “यह हमारे बीच है.” शोएब और दीपिका 21 जून को माता-पिता बने और तब से परिवार में सभी लोग खुशी के मूड में हैं.

शोएब इब्राहिम ने बेटे के जन्म की दी थी खुशखबरी

बता दें कि 21 जून, 2023 को, दीपिका कक्कड़ ने बेटे को जन्म दिया था. शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने कहा, “अल्हम्दुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमारा बेटा आया है. यह समय से पहले हुई डिलीवरी है, चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें.” दीपिका ने ‘ससुराल सिमर का’ में शोएब के साथ स्क्रीन शेयर किया था. शो में उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. उन्होंने 2018 में शादी कर ली और पांच साल बाद, यह जोड़ा एक प्यारे से बच्चे के माता-पिता बन गए.

Also Read: Who Is Elvish Yadav: कौन हैं एल्विश यादव, जिसने बिग बॉस OTT 2 में मारी धमाकेदार एंट्री, अभिषेक से है गहरा नाता

सबा इब्राहिम के बारे में

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक पॉपुलर यूट्यूबर है. उनके ब्लॉग वीडियोज पर मिलियन व्यूज आते है. सबा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है. यूट्यूब पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. सबा इब्राहिम का जन्म 23 दिसंबर 1993 को भोपाल में हुआ था. पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी. सबा इब्राहिम ने इसी साल 6 नवंबर को खालिद मियाज से निकाह किया था. खालिद को सबा प्यार से सनी कहती है. दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे. सबा और खालिद की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. शोएब ने अपनी बहन की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. शादी की तसवीरें और वीडियोज सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब सनी संग निकाह के बाद वह मौदाहा में रह रही है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel