Sachin Shroff Net Worth: टीवी इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं. सचिन श्रॉफ भी ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने कई हिट शोज में काम किया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए तारक मेहता का किरदार निभाने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है. आइए जानते हैं सचिन श्रॉफ की कुल संपत्ति के बारे में.
सचिन श्रॉफ की कुल संपत्ति
सचिन श्रॉफ एक्टिंग और बिजनेस, दोनों से अच्छा पैसा कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 23 मिलियन डॉलर बताई जाती है। वे एक एपिसोड के लिए करीब 25 से 30 हजार रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा, वह बिजनेस और निवेश से भी अच्छी कमाई करते हैं. उनके पास शानदार कारें और प्रॉपर्टीज भी हैं, जो उनकी शानदार लाइफस्टाइल को दर्शाती हैं.
सचिन श्रॉफ ने इन शोज में किया है काम
सचिन श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. वह कई पॉपुलर शोज़ का हिस्सा रहे हैं, जिनमें बालिका वधू, सात फेरे, गंगा और हर घर कुछ कहता है जैसे हिट सीरियल शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों दसवीं और डबल एक्सएल में भी काम किया है. वह ओटीटी सीरीज आश्रम में भी नजर आए थे. हालांकि, उन्हें असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल मिलने के बाद मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन का रियल एस्टेट में भी बिजनेस है.
सचिन श्रॉफ की निजी जिंदगी
सचिन श्रॉफ की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है. उन्होंने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. साल 2023 में एक्टर ने चांदनी कोठी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.
यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हो रही नयी एंट्री, महिला मंडली की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में आई नयी मुसीबत
यह भी पढ़ें– Anupama: अनुज का खून करने के बाद उसकी बेटी पर हमला करेगा राघव ? अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही राही