27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई… सैफ अली खान के घर के बाहर खड़े होकर न्याय मांगेगा ये शख्स, जानें कौन है वो

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले में शक के आधार में हिरासत में लिए गए आकाश कनौजिया की जिंदगी बर्बाद हो गई है. इस घटना के बाद उनकी नौकरी चली गई. साथ ही शादी भी टूट गई. अब उन्होंने सैफ के घर के बाहर खड़े होने की कसम खाई है.

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस की एक गलती का असर छत्तीसगढ़ के आकाश कैलाश कनौजिया की जिंदगी पर पड़ा. चाकूबाजी मामले में एक संदिग्ध के रूप में गलत तरीके से हिरासत में लिए जाने के कारण, आकाश को न केवल अपनी नौकरी गंवानी पड़ी, बल्कि उनकी शादी भी टूट गई. अब वह न्याय की मांग करते हुए सैफ अली खान के अपार्टमेंट के बाहर खड़े होने की योजना बना रहे हैं.

आकाश की गिरफ्तारी के बाद उनकी लाइफ हुई बर्बाद

दरअसल 18 जनवरी को आकाश मुंबई से यात्रा कर रहे थे, तभी दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गलती से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आकाश के मुताबिक, वह अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहे थे तभी मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बाद में उनके साथ मारपीट की. आकाश को तब रिहा कर दिया गया जब पुलिस को पता चला कि उसकी पहचान संदिग्ध से मेल नहीं खाती. हालांकि, तब तक उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी. जिसकी वजह से उनकी इमेज को बड़ा नुकसान हुआ था.

गलत तरीके से गिरफ्तारी पर छलका आकाश का दुख

आकाश ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. उन्हें मेरी मूंछों पर ध्यान नहीं गया और अभिनेता की बिल्डिंग से सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति जैसा दिखा.” उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने अपनी कंपनी को कॉल किया तो उसने मुझे काम पर नहीं आने के लिए कहा. मेरी दादी ने मुझे बताया कि मेरी हिरासत के बाद मेरे ससुराल वालों ने भी शादी की बातचीत से आगे बढ़ने से इनकार कर दिया.”

सैफ के घर के बाहर खड़े होने की खाई कसम

आकाश ने अब नौकरी की तलाश में मुंबई में सैफ अली खान की इमारत के बाहर खड़े होने की कसम खाई है और कहा है कि जो गलत हुआ, सब उनके कारण है. आकाश की दादी, तुलसा बाई यादव ने बताया, “वह मुंबई में काम करता था और हमारे साथ लगातार संपर्क में नहीं था, लेकिन रेलवे पुलिस ने उसे गलत तरीके से हिरासत में लिया, जिससे उसकी नौकरी चली गई और उसका विवाह प्रपोजल भी रद्द हो गया. अब, हम सरकार से मुआवजे की मांग की है.”

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से महिला को किया गिरफ्तार, शरीफुल इस्लाम से है कनेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel