24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान ने पहनी राम मंदिर की घड़ी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Salman Khan Watch: बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है. इस बीच सलमान खान अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गए हैं. तो आइये आपको बताते हैं सलमान के फोटो में क्या खास बात है.

Salman Khan Watch: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का जो फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान का स्वैग फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. इसके अलावा उस फोटो में एक और खास बात है. सलमान अपने हाथ में खास घड़ी पहने दिख रहे हैं. तो आइये आपको बताते हैं सलमान खान ने हाथ में जो घड़ी पहन रखी है, वो खास क्यों है.

सलामन खान ने पहनी खास घड़ी

सलमान खान ने फिल्म सिकंदर से पहले एक नया फोटोशूट कराया है. जिसमें सलमान खान के एक हाथ में खास ब्रेसलेट दिख रही है. जबकि दूसरे हाथ में खास घड़ी दिख रही है. ये कोई आम घड़ी नहीं है. इसका कनेक्शन अयोध्या राम मंदिर से है. सलमान खान के रिस्ट वॉच को आप गौर से देखेंगे, तो उसमें भगवान राम और राम मंदिर की छवि बनी हुई दिखेगी. उनकी घड़ी में भगवान हनुमान भी नजर आएंगे.

घड़ी की कीमत इतनी की खरीद लेंगे फ्लैट

सलमान खान ने जो घड़ी पहन रखी है, वो केवल राम मंदिर के कारण चर्चा में नहीं है, बल्कि उसकी कीमत को लेकर भी चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है. ये घड़ी एपिक स्केलेटन सीरीज पर बेस्ट है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel