23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Santy Sharma ने फिर मचाई धूम, ‘Fake Stars’ में दिखाया हार्डकोर रैप स्टाइल, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

Santy Sharma New Song: हाउसफुल 5 से प्लेबैक डेब्यू करने वाले भारतीय रैपर और सिंगर सेंटी शर्मा का नया गाना फेक स्टार्स इस समय इंस्टाग्राम रील्स पर काफी ट्रेंड कर रहा है. 'Fake Stars' को सेंटी शर्मा ने खुद लिखा, कंपोज किया और गाया भी है. इसका उद्देश्य उन खुद को स्टार समझने वाले लोगों और नकली गैंगस्टर्स को एक्सपोज़ करना है जो रैप कल्चर को दिखावे का जरिया बना रहे हैं.

Santy Sharma New Song: हाउसफुल 5 से प्लेबैक डेब्यू करने वाले भारतीय रैपर और सिंगर सेंटी शर्मा (Santy Sharma) का नया गाना “फेक स्टार्स” इस समय इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड कर रहा है. यह ट्रैक उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई एल्बम “Reborn” का हिस्सा है और इसकी आक्रामक टोन, तथ्यात्मक बार्स और देसी हिप-हॉप में फैलते नकली गैंगस्टर कल्चर पर की गई तीखी टिप्पणी के लिए सुर्खियों में है. “Fake Stars” को सेंटी शर्मा ने खुद लिखा, कंपोज किया और गाया है. इसका उद्देश्य उन खुद को स्टार समझने वाले लोगों और नकली गैंगस्टर्स को एक्सपोज़ करना है जो रैप कल्चर को दिखावे का ज़रिया बना रहे हैं.

बढ़ रही है पॉपुलैरिटी

गाना यूट्यूब, स्पॉटिफाई समेत कई प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन Digital Yoog Media द्वारा किया गया है. हालांकि गाना पहले से अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड होने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है. इससे पहले सेंटी शर्मा साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में एंथम ट्रैक गा चुके हैं, जो उनका बॉलीवुड प्लेबैक डेब्यू रहा.

Reborn में शामिल है 8 गाने

Reborn एल्बम में कुल आठ गाने शामिल हैं: Reborn, Fukara, Shehar Vich, Khone Do, Fake Stars, Dhokha, Sab Kuch Hi, और Baahon Mein 2.0. सेंटी ने बताया कि यह उनकी पहली सोलो एल्बम है जिस पर वे पिछले दो सालों से मेहनत कर रहे थे.

2016 में रिलीज किया पहला म्यूजिक वीडियो

सेंटी शर्मा का जन्म 9 सितंबर 1996 को रतलाम, मध्य प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से रैप लिखना शुरू किया और 2016 में अपने यूट्यूब चैनल पर पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज किया. अब तक वे 18 से ज्यादा गाने रिलीज कर चुके हैं और देसी हिप-हॉप के एक सशक्त आवाज़ के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. हाल ही में उन्होंने Digital Yoog Media Production की घोषणा की है, जिसके तहत वे म्यूजिक एल्बम, वेब सीरीज, वेब फिल्म और अन्य डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूस करेंगे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel