Sardaar Ji 3: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 27 जून को ओवरसीज में रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें दिलजीत पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है. ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है. कुछ लोग दिलजीत की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू में इसपर चुप्पी तोड़ी है.
देशों के बीच जंग हो सकती…
इस पूरे विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब खूब चर्चा में है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “देशों के बीच जंग हो सकती है, लेकिन संगीत का काम है दिलों को जोड़ना. मुझे खुशी है कि मैं ऐसा काम कर रहा हूं, जो लोगों में प्यार फैलाता है. हम इंसान इस दुनिया में कुछ समय के लिए आए हैं. ऐसे में एक-दूसरे से लड़ने में समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है. मैं राजनीति से दूर रहना चाहता हूं और वही करना चाहता हूं, जो मुझे सबसे अच्छा आता है.”
विदेशों में रिलीज होगी दिलजीत की फिल्म
विवाद के चलते दिलजीत ने फिल्म का एक गाना, जिसमें हानिया आमिर थी, उसे इंस्टाग्राम से हटा दिया है. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर अब भी उनके सोशल मीडिया पर मौजूद है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण पाक एक्टर्स और एक्ट्रेस पर बैन लगाया गया है. इसी वजह से पाक एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भी रिलीज नहीं किया गया था. दिलजीत के साथ हानिया आमिर को देख कर कई फैंस भड़क गए है. इसी कारण ‘सरदार जी 3’ अब केवल विदेशों (ओवरसीज) में रिलीज की जा रही है. भारत में यह फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ के फिल्म पर मंडराया विवाद का साया, हानिया अमीर को देख भड़के फैंस ने किया विरोध
ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show के नए सीजन से नाखुश हुए फैंस, कहा- ‘एंटरटेनमेंट के नाम पर…’