Sardaar Ji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों से घिर चुके है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर और पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने बवाल खड़ा कर दिया है. आए दिन दर्शक दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर रहे है और उन्हें देशद्रोही कह रहे है. हाल ही में सिंगर बी प्राक ने भी एक स्टोरी के जरिए उनपर निशाना साधा था. इसी बीच अब एक और सिंगर मीका सिंह ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.

मीका सिंह का गुस्सा फूटा
फिल्म को लेकर हाल ही में मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ की आलोचना की. मीका ने कहा, “सब जानते हैं कि इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सही नहीं हैं, फिर भी कुछ लोग गैरजिम्मेदार फैसले ले रहे हैं. जब देश के सम्मान की बात हो, तो हर कलाकार को दो बार सोचना चाहिए.” मीका ने दिलजीत को ‘फेक सिंगर’ तक कह डाला और कहा, “ये वही लोग हैं जो इंडिया में 10 शो कर लाखों-करोड़ों कमाकर निकल जाते हैं और जब इनसे जवाब देने की बारी आती है, तो चुप्पी साध लेते हैं. फैंस को धोखा देना बहुत बड़ा अपराध है.”
FWICE ने सेंसर बोर्ड से की खास अपील
फिल्म के रिलीज से पहले ही बवाल इतना बढ़ गया है कि FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज) ने सेंसर बोर्ड से ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज न करने की मांग की गई है. संगठन का कहना है कि जब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार नहीं होता, तब तक ऐसे कलाकारों को भारतीय सिनेमा में जगह नहीं दी जानी चाहिए. बताया जा रहा है कि ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर कुछ ही घंटों के भीतर हटा दिया गया. फिल्म में हानिया आमिर के अलावा तीन और पाकिस्तानी कलाकार नजर आने वाले हैं, जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 के विवाद में बी प्राक ने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा? लिखा- ‘अपनी आत्मा बेच दी…’
ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 के विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे खुशी है कि मैं ऐसा काम कर…’