Sawan 2025: अगर आप इस सावन में भगवान शिव से जुड़ी कहानियां देखना चाहते हैं, तो आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बढ़िया ऑप्शन मौजूद हैं. आप चाहे पौराणिक सीरियल्स देखना चाहते हों, कोई रोमांचक एक्शन मूवी या बच्चों के लिए ऐनिमेटेड शो, ओटीटी पर यह सबकुछ ऑनलाइन मिल जाएगा. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 ऐसी फिल्में और सीरियल्स, जो शिव जी की कहानियों से जुड़े हैं और उनके नाम से इंस्पायर होकर बनाए गए हैं.
ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा (JioHotstar)
ये एक फैंटेसी और एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर ने शिवा का रोल निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि मुंबई का शिवा कैसे अपने पुराने परिवार और ब्रह्मास्त्र नाम के दिव्य अस्त्र से जुड़ी सच्चाई जानता है. इसके बाद वो ब्रह्मांश नाम की गुप्त सोसाइटी से जुड़कर अपनी अलौकिक शक्ति को समझता है और बुरी ताकतों से दुनिया को बचाता है. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और पौराणिकता का शानदार मिक्स देखने को मिलता है.
देवों के देव…महादेव (JioHotstar)
ये टीवी सीरियल बहुत फेमस है. इसमें भगवान शिव के जीवन को बेहद विस्तार से दिखाया गया है. सीरियल में बताया गया है कि कैसे शिव जी एक तपस्वी से परिवार वाले बने. इसमें सती और पार्वती के साथ उनकी प्रेम कहानी, सती का दुखद बलिदान, शिव जी का कठोर तप और पार्वती जी का तपस्या करना, सब कुछ खूबसूरती से दिखाया गया है. इसमें कई पौराणिक कहानियां और युद्ध भी हैं.
केदारनाथ (JioHotstar)
ये फिल्म 2013 में उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ पर बनी है. इसमें केदारनाथ मंदिर और वहां की आस्था की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में एक मुस्लिम युवक और मंदिर के पुजारी की बेटी के बीच प्यार की कहानी दिखाई गई है, जो बाढ़ में फंस जाते हैं. भगवान शिव का आशीर्वाद और मंदिर की मौजूदगी फिल्म में बार-बार देखने को मिलती है, जो लोगों को आस्था और उम्मीद से जोड़ती है.
ओएमजी 2 (Netflix)
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव से प्रेरित भगवान के दूत का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक पिता अपने बेटे की स्कूल में पढ़ाई को लेकर अदालत में केस करता है और इस मुश्किल में अक्षय कुमार का किरदार उसे रास्ता दिखाता है. फिल्म में आस्था, शिक्षा और भगवान पर भरोसा रखने की बात कही गई है.
शिवा: द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ वेदास सिटी (Netflix)
ये बच्चों के लिए बना एक मजेदार ऐनिमेटेड शो है. इसमें शिवा नाम का एक होशियार लड़का रहता है जो वेदास सिटी में अलग-अलग मिशन पर निकलता है. उसके पास कई हाई-टेक गैजेट्स होते हैं जिनसे वो चोरों को पकड़ता है, रहस्यों को सुलझाता है और अपने शहर की रक्षा करता है. ये शो बच्चों को नैतिक शिक्षा और साइंस से जोड़ता है.
शिवा (Amazon Prime Video)
ये एक पुरानी और बहुत चर्चित तेलुगु फिल्म है. इसमें नागार्जुन ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में शिवा नाम का एक कॉलेज स्टूडेंट अपने कॉलेज में करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. ये कहानी भगवान शिव पर नहीं, बल्कि एक इंसान की हिम्मत और विद्रोही तेवर को दिखाती है.
ओम नमः शिवाय (JioHotstar)
ये शो भगवान शिव को एक रक्षक और संहारक दोनों रूपों में दिखाता है. शो में शिव जी के परिवार, उनके गुस्से और उनके संतुलित स्वभाव को बड़े विस्तार से दिखाया गया है. इसमें कई कहानियां और पौराणिक घटनाएं हैं जो दर्शकों को भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान से जोड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: एक ही दिन शादी करेंगे करण कुंद्रा और अली गोनी? वायरल वीडियो में दोनों ने कर दिया खुलासा