23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ShahRukh Khan की बेटी Suhana Khan को लॉन्च करने जा रही हैं जोया अख्तर, इस फिल्म में आयेंगी नजर

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (ShahRukh Khan)की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आखिरकार एक फीचर फिल्म के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आखिरकार एक फीचर फिल्म के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार गली बॉय और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की निर्देशक जोया अख्तर अपने आगामी प्रोजेक्ट के साथ स्टारकिड को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. यह फेमस इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय कॉमिक्स आर्ची (Archie) का रूपांतरण होगा. इस फिल्म में कई यंग स्टार्स होंगे, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

आर्ची की कहानी उसके और रेगी, जुगहेड, बेट्टी, वेरोनिका, मूस, मिज, दिल्टन, बिग एथेल, मिस्टर लॉज, मिस ग्रुंडी, पॉप टेट, मिस्टर वेदरबी, स्मिथर्स, स्टीवंस नामक दोस्तों के आसपास घूमती है. इसके किरदार टन रिवरडेल हाई स्कूल से संबंधित हैं. शाहरुख की बेटी ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ़ ब्लू में अपने अभिनय का परिचय दिया, जिसे थियोडोर गिमेनो द्वारा निर्देशित किया गया था और इसमें रॉबिन गोनेला ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

बता दें कि, सुहाना खान का लक्ष्य अपने पिता की तरह एक एक्टर बनना है. सुहाना खान जहां सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है तो वहीं उनके भाई आर्यन खान बहुत कम ही सोशल मीडिया पर नजर आते है. आर्यन अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ही बॉलीवुड सेलेब्स को फॉलो करते है. सुहाना अक्सर अपने स्टाइल से लाइमलाइट बटोर ले जाती है, इसबार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert : वनराज को धोखा देकर ढोलकिया का ऑफर मानेगी काव्या? अनुपमा का मास्टर प्लान

शाहरुख खान की बात करें तो अभिनेता फिलहाल पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. स्पाई-थ्रिलर में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण (रॉ एजेंट) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म बैंग बैंग, वॉर, अंजाना अंजानी के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और 2022 में स्क्रीन पर आएगी. इसमें रॉ एजेंट टाइगर के रूप में सलमान खान का एक विशेष कैमियो भी होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel