27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shaktimaan का टीजर जारी होते हुए मुकेश खन्ना क्यों बोले- मैंने वादा किया था वो आज पूरा कर दिया? जानें

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. फिल्म का टीजर जारी करते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में.

Shaktimaan Film Teaser: 90 के दशक का सुपरहिट शो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) आज भी लोगों को याद है. ‘शक्तिमान’ शो ने बच्चों से लेकर बड़े हर उम्र के लोगों को काफी इंप्रेस किया था. टीवी के पहले सुपरहीरो को अब आप बड़े पर्दे पर देख सकते है. सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स इसपर फिल्म बनाने जा रही है. एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है.

मुकेश खन्ना ने कही ये बात

शो ‘शक्तिमान’ में ‘शक्तिमान’ का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. फिल्म का टीजर जारी करते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में, क्योंकि ये खबर वायरल हो चुकी है कि हम शक्तिमान फिल्म बना रहे हैं. फिर भी मेरा ये फर्ज बनता है कि आपसे कहूं कि जो मैंने वादा किया था वो आज पूरा कर दिया है. शक्तिमान फिल्म अनाउंस हो चुकी है.

टीजर में क्या है खास

इस टीजर में शक्तिमान की कुछ झलकियां दिख रही है. शक्तिमान वो गोल्डन सुरक्षा कवच देखकर आप अपने बचपन में लौट जाएंगे. इसमें आपको गंगाधर के चश्मे की भी झलक दिखेंगी. एक बड़ा उल्कापिंड धरती की तरफ बढ़ता दिख रहा है. बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स, काले बादल नजर आ रहे है. इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी जबरदस्त है. टीजर देखकर फैंस इसपर तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे है.

Also Read: Badhaai Do Movie Review: सचमुच बधाई तो बनती है, पढ़ें पूरा रिव्यू यहां

फैंस के कमेंट्स

इस टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वॉव, फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप ही सबसे पहले सुपरहीरो हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, अनाउंसमेंट वीडियो देखते हुए आंखों में ख़ुशी के आंसू थे. एक और यूजर ने लिखा, कब मूवी आ रही है. कई यूजर्स ने इसपर दिल वाला इमोजी बनाया.

‘अब वक्त है हमारे देसी सुपरहीरो का’

वहीं, सोनी ने अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘कई सुपरहीरोज की भारत और पूरी दुनिया में सफलता के बाद, अब वक्त है हमारे देसी सुपरहीरो का.’ बता दें कि शो शक्तिमान में मुकेश खन्ना ने पंडित विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री जी का रोल प्ले किया था. इसमें सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश ने निभाया था. शो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel