24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shefali Jariwala Death: ‘आपको किसी के दुख को कवर क्यों करना?’ अभिनेता वरुण धवन ने मीडिया कवरेज पर उठाया सवाल

Shefali Jariwala Death: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया है. जहां अभिनेत्री की मौत से पूरा परिवार टूट चुका है, वहीं फिल्म जगत भी शोक में डूबा हुआ है. अभिनेत्री की मौत कैसे हुई, इस बारे में अभी तक कुछ ठोस जानकारी नहीं आई है. हालांकि मीडिया में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने जरीवाला की मौत पर मीडिया कवरेज पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत पर जिस तरह से मीडिया कवरेज हो रही है, उस पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सवाल उठाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मीडिया द्वारा एक किसी की मौत का असंवेदनशील तरीके से कवरेज किया जा रहा है.” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे समझ में नहीं आता कि आपको किसी के दुख को क्यों कवर करना है. इससे किसी को क्या फायदा होने वाला है?” उन्होंने आखिर में मीडिया से अनुरोध कर दिया है.

शुक्रवार को अभिनेत्री का हुआ निधन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

‘‘कांटा लगा’’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की शुक्रवार रात 42 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई. शेफाली को उनके पति अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया, उनकी मौत पहले ही हो चुकी है. मीडिया में आईं कई खबरों में दावा किया गया है कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. शनिवार को अभिनेत्री के शव का पोस्टमार्टम किया गया, हालांकि डॉक्टरों ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है, जिससे मौत की असली वजह सामने सामने आए.

ओशिवाड़ा श्मशान घाट पर हुआ अभिनेत्री का अंतिम संस्कार

शेफाली जरीवाला का शनिवार शाम को ओशिवाड़ा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे. अंतिम संस्कार जरीवाला के पति पराग त्यागी, उनके पिता सतीश जरीवाला और छोटी बहन शिवानी जरीवाला ने किया. अंतिम संस्कार के दौरान मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ​​ऐश्वर्या सखूजा और अशोक पंडित समेत फिल्म उद्योग की कई हस्तियां मौजूद थीं.

शेफाली का आखिरी मैसेज, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें”

शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था. शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी. मौत से एक हफ्ते पहले, शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शूट के लिए तैयार हो रही थीं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें. जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel