Shefali Jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून को दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया. वह 2000 के दशक के मशहूर गाने ‘कांटा लगा’ में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं. 42 साल की उम्र में उनकी अचानक मौत से पराग त्यागी टूट गए. उन्हें कई बार रोते स्पॉट किया गया. अब एक्टर ने एक लेटेस्ट वीडियो में अपनी पत्नी संग बिताए अनमोल पल को याद किया.
पत्नी शेफाली को यादकर फिर इमोशनल हुए पराग त्यागी
पराग त्यागी ने शेफाली के निधन पर अपना दुख और प्यार जाहिर किया. वीडियो में शेफाली पराग का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं और एक पल में उनके हाथ उनके पालतू कुत्ते सिम्बा के पंजे पर आराम से टिके हुए हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए पराग ने लिखा, “हमेशा साथ (दिल वाला इमोजी).” बैकग्राउंड में आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘फना’ के गाने ‘मेरे हाथों में’ बज रहा था.
शेफाली के पालतू डॉग के तबीयत को लेकर उड़ी थी अफवाह
शेफाली के निधन के बाद, उनके पालतू कुत्ते सिम्बा की सेहत को लेकर कई अफवाहें फैलीं थी. जिसके बाद पराग ने एक वीडियो पोस्ट किया, इसमें सिम्बा वो सारी रस्में निभा रहा है जो एक बेटा अपनी मां के लिए करता है. उन्होंने लिखा, “सिम्बा बहुत खुश है. यह वीडियो उन सभी प्यारे लोगों के लिए है जो हमारे बच्चे सिम्बा के बारे में वाकई चिंतित थे, क्योंकि कुछ बेरहम लोग सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज पाने के लिए हमारे बच्चे सिम्बा के स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरें फैला रहे थे.”
यह भी पढ़ें- Top 5 Sawan Special Bhojpuri Song: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक, इन 5 गानों से सावन में चढ़ा शिव भक्ति का रंग