24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shefali Jariwala की मौत के बाद उनका ये करीबी हुआ बीमार, पति पराग त्यागी बोले- निर्दयी लोग हमारे…

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ दिनों बाद, उनके पति पराग त्यागी ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उनका पालतू कुत्ता सिम्बा बीमार है. पराग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सिम्बा के साथ मुंबई में जरूरतमंदों को खाना बांटते नजर आए.

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के निधन को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और उनके चाहने वालों, खासकर उनके पति पराग त्यागी अभी भी सदमें में हैं. वह रोज अपनी पत्नी को याद करते हैं. इसी बीच खबरें आ रही थी कि उनका प्यारा कुत्ता सिंबा बीमार है. हालांकि पराग ने इसपर चुप्पी तोड़ी और इन्हें महज अफवाह बताया.

शेफाली के जाने के बाद उनका करीबी हुआ बीमार, पति पराग ने किया रिएक्ट

दरअसल पराग त्यागी ने सिंबा संग इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक्टर बुजुर्ग महिलाओं को खाने के पैकेट देते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने उन्हें और सिम्बा को प्यार से आशीर्वाद दिया. इंस्टाग्राम पर इस पल को शेयर करते हुए पराग ने कहा कि सिम्बा ठीक है और शेफाली के हर अनुष्ठान में हिस्सा ले रहा है. उन्होंने अपनी पीड़ा भी व्यक्त करते हुए कहा कि “कुछ हृदयहीन लोग” सिम्बा के स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं.”

पराग ने सिंबा को लेकर क्या लिखा

पराग ने आगे लिखा, “सिम्बा बहुत खुश है और अपनी मां के लिए एक बेटे की ओर से की जाने वाली सभी रस्में निभा रहा है. यह वीडियो उन सभी अद्भुत लोगों के लिए है, जो हमारे बच्चे सिम्बा के बारे में वास्तव में चिंतित थे क्योंकि कुछ निर्दयी लोग हमारे बच्चे सिम्बा के स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरें फैला रहे थे, ताकि कुछ लाइक और व्यूज पा सकें.”

शेफाली जरीवाला का हुआ निधन

मशहूर गाने कांटा लगा के लिए मशहूर शेफाली का 27 जून को निधन हो गया. पराग त्यागी अपनी पत्नी के निधन से दुखी हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक श्रद्धांजलि शेयर की थी. उनके दिल को छू लेने वाले पोस्ट में कपल की अनसीन तस्वीरें थीं, जिसमें वे गले मिलते, किस करते और साथ-साथ छुट्टियां मनाते नजर आ रहे थे. बैकग्राउंड में माटेओ ऑक्सले का आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर बज रहा था, पराग ने अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोया और शेफाली से “हर जन्म में” प्यार करने का वादा किया.

यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू फिर शो से हुए बाहर? अर्चना पूरन सिंह के साजिश का कपिल ने किया खुलासा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel