Shefali Jariwala Death Reason: 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाली मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला‘कांटालगा’ गाने और ‘बिग बॉस 13’ के लिए जानी जाती थीं.रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पति पराग त्यागी उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद बेलेव्यू अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उन्हें ‘डेड ऑन अराइवल’ घोषित कर दिया.
इसके बाद मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित लोखंडवाला स्थित उनके घर पर बीती रात मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, जहां घटनास्थल की जांच की गई. बताया जा रहा है कि पराग त्यागी को अस्पताल से निकलते समय देखा गया.
इस दुखद खबर के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं और शेफाली को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके अचानक चले जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
शोबिज की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
शुक्रवार 27 जून 2025 की रात करीब 10:30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया. डॉक्टर्स ने उन्हें ‘डेड ऑन अराइवल’ घोषित किया. रात लगभग 12:30 बजे उनका शव कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्रारंभिक आशंका कार्डियक अरेस्ट की
सूत्रों के अनुसार, शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच जारी
मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम ने रात 1 बजे शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर पहुंचकर जांच शुरू की. घर में मौजूद परिजनों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. शेफाली के घर काम करने वाली कुक और मेड को अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
कार्डियक अरेस्ट क्या होता है?
कार्डियक अरेस्ट एक गंभीर मेडिकल स्थिति है, जिसमें दिल की धड़कन अचानक बंद हो जाती है. इससे शरीर के बाकी हिस्सों में खून का बहाव रुक जाता है, जिससे बहुत कम समय में मौत हो सकती है.
मिर्गी से जूझने को लेकर किया था खुलासा
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अदाकारा शेफाली जरीवाला ने साल 2020 में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी से खास बातचीत में बताया था कि वे 15 साल की उम्र से मिर्गी की बीमारी से पीड़ितथीं. तनाव और चिंता जैसे भावनात्मक दबाव अक्सर उनके दौरे का कारण बनते थे, जिससे उनका आत्मविश्वास बहुत प्रभावित हुआ. इस बीमारी के चलते उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. शेफाली ने बताया कि ‘कांटालगा’ म्यूजिक वीडियो की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने फिटनेस की ओर ध्यान देना शुरू किया. कैमरे के सामने खुद को बेहतर दिखाने की चाह ने उन्हें जिम से जोड़ दिया, और यहीं से उनकी फिटनेस यात्रा की शुरुआत हुई, जो बाद में जीवनशैली का हिस्सा बन गई.
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मिली पहचान
2002 में आये ‘कांटालगा’ गाने से शेफाली जरीवाला को रातोंरात लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद वह ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानी जाने लगीं. उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्हें काफी पहचान मिली.
‘बिग बॉस 13’ की दूसरी असामयिक मौत
शेफाली ‘बिग बॉस 13’ की दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी मौत हार्ट अटैक/कार्डियक अरेस्ट की वजह से बताई जा रही है. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था.