Shefali Jariwala: बिग बॉस 13 फेम और कांटा लगा एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके असामयिक मौत ने सभी को सदमे और दुख में डाल दिया. एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से कई सवाल उठे, जिसमें बड़ा यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी जान इतनी जल्दी चली गई? अंबोली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ”डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि मौत का कारण उनके बीपी में गिरावट है.”
पराग त्यागी ने बताया आखिर क्या हुआ उस रात को
पुलिस ने बताया, ”शेफाली जरीवाला ने 27 जून को अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा रखी थी. इसके लिए उन्होंने व्रत भी रखा. उनके पति ने बताय कि सब कुछ होने के बाद एक्ट्रेस ने एक दिन पहले बने खाने को फ्रिज से निकाला और खाना लगी. जिसके बाद वह अचानक बेहोश हो गई. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.”
शेफाली के घर से मिली ये दवाईयां
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान पुलिस को उनके घर से गोलियों के दो डिब्बे मिले. इनमें एंटी-एजिंग या स्किन ग्लो सप्लीमेंट शामिल थे, जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन की गोलियां थीं. पुलिस ने उनके परिवार के सभी सदस्यों और उसके पति, अभिनेता पराग त्यागी से बात की. अधिकारी ने कहा, “परिवार के सभी सदस्यों और पराग त्यागी के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है. कोई गड़बड़ी नहीं देखी गई है.”
शेफाली के अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से पराग ने की थी बातचीत
शेफाली जेरीवाला के पति पराग त्यागी अंतिम संस्कार के दौरान टूट गए थे. वह फूट फूटकर रोते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इसके बाद मीडिया से भी बातचीत की और सभी से प्राइवेसी की मांग की. उन्होंने कहा कि वे कोई ड्रामा न करें या उनकी पत्नी के निधन का मजाक न उड़ाएं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पराग हाथ जोड़कर पैप से शेफाली जरीवाला के लिए प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा, “मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिएगा, वो जहां भी रहे, खुश रहे, शांति से रहे. प्लीज कैमरे बंद कर दीजिए.”
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कुछ बोलूंगा तो…